Mar 19, 2024
अवनि बागरोलामुकेश और नीता अंबानी दोनों ही घूमने फिरने के गजब शौकीन हैं और दोनों को लग्जरी चीजों का अनुभव करना खूब पसंद है।
Credit: Pinterest
ऐसे में अंबानियों की फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन बर्फ से ढका बेहद खूबसूरत स्विट्जरलैंड है।
Credit: Pinterest
अंबानी परिवार यहां कई बार आकर बेहतरीन वक्त बिता चुका है। आकाश और श्लोका अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन भी यहीं हुआ था।
Credit: Pinterest
अंबानी परिवार के लोग जब भी स्विट्जरलैंड आते हैं, तब उन्हें यहां स्विस एल्प्स के एक लग्जरी रिजॉर्ट में रुकना खूब अच्छा लगता है।
Credit: Pinterest
स्विस एल्प्स का ये रिजॉर्ट यहां के सबसे लग्जरी और बेहतरीन व्यू वाले रिजॉर्ट्स में शामिल है। यहां आपको बहुत ही जबरदस्त स्टे का मौका मिलेगा।
Credit: Pinterest
स्विस एल्प्स में बर्गेनस्टॉक नाम का ये रिजॉर्ट आप भी अपने लग्जरी स्टे के लिए बुक कर सकते हैं।
Credit: Pinterest
इस लग्जरी रिजॉर्ट में कई तरह के बेहद हसीन कमरे हैं। जिसमें से अंबानी परिवार हमेशा ही रॉयल तो प्रेसिडेंशियल सुइट्स बुक करता है।
Credit: Pinterest
रॉयल या प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया यहां करीब 61 लाख रुपये के आस पास हो सकता है।
Credit: Pinterest
आपको भी स्विट्जरलैंड ट्रिप पर लग्जरी स्टे का आनंद लेना है, तो साधारण कमरों की बुकिंग के लिए भी आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं।
Credit: Pinterest
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स