पत्नी नीता को यहां घूमाने ले जाते हैं मुकेश अंबानी, लग्जरी ट्रिप के लिए आप भी करें विजिट

Mar 19, 2024

अवनि बागरोला

लग्जरी शौक

मुकेश और नीता अंबानी दोनों ही घूमने फिरने के गजब शौकीन हैं और दोनों को लग्जरी चीजों का अनुभव करना खूब पसंद है।

Credit: Pinterest

फेवरेट जगह

ऐसे में अंबानियों की फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन बर्फ से ढका बेहद खूबसूरत स्विट्जरलैंड है।

Credit: Pinterest

बिताया अच्छा समय

अंबानी परिवार यहां कई बार आकर बेहतरीन वक्त बिता चुका है। आकाश और श्लोका अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन भी यहीं हुआ था।

Credit: Pinterest

पसंदीदा रिजॉर्ट

अंबानी परिवार के लोग जब भी स्विट्जरलैंड आते हैं, तब उन्हें यहां स्विस एल्प्स के एक लग्जरी रिजॉर्ट में रुकना खूब अच्छा लगता है।

Credit: Pinterest

बेहतरीन व्यू

स्विस एल्प्स का ये रिजॉर्ट यहां के सबसे लग्जरी और बेहतरीन व्यू वाले रिजॉर्ट्स में शामिल है। यहां आपको बहुत ही जबरदस्त स्टे का मौका मिलेगा।

Credit: Pinterest

कौन सा है रिजॉर्ट

स्विस एल्प्स में बर्गेनस्टॉक नाम का ये रिजॉर्ट आप भी अपने लग्जरी स्टे के लिए बुक कर सकते हैं।

Credit: Pinterest

स्पेशल कमरा

इस लग्जरी रिजॉर्ट में कई तरह के बेहद हसीन कमरे हैं। जिसमें से अंबानी परिवार हमेशा ही रॉयल तो प्रेसिडेंशियल सुइट्स बुक करता है।

Credit: Pinterest

एक रात का खर्च

रॉयल या प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया यहां करीब 61 लाख रुपये के आस पास हो सकता है।

Credit: Pinterest

आप खर्च करें इतना

आपको भी स्विट्जरलैंड ट्रिप पर लग्जरी स्टे का आनंद लेना है, तो साधारण कमरों की बुकिंग के लिए भी आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किन्नौर के रंग हैं इतने निराले, पहाड़ी डांस में खोया ये बॉलीवुड एक्टर

ऐसी और स्टोरीज देखें