Jul 28, 2024
बचपन से लेकर आजतक, हम सभी ने कभी न कभी तो बस में सफर किया ही है। कभी 2-3 घंटे के रास्ते के लिए तो कभी 12-15 घंटे।
Credit: canva
अब कार हो या बस, बच्चे खिड़की वाली सीट के लिए जिद्द पर अड़े रहते हैं तो महिलाओं और बूढ़े-बुजुर्गों को सबसे आगे की सीट चाहिए होती है।
Credit: canva
वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठकर नजारों का मजा लेते हैं। आगे की सीट से नजारे अच्छे दिखते भी हैं।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बस की सबसे अच्छी, कंफर्टेबल और सुरक्षित सीट कौन-सी है?
Credit: canva
बस में सफर के लिए सबसे अच्छी सीट बीच की सीट होती है। हालांकि, बीच में भी खिड़की वाली सीट पर बैठने से बचना चाहिए।
Credit: canva
वरिष्ठ नागरिकों को पीछे की सीट पर नहीं बैठना चाहिए। जब बस चलती है तो पीछे की सीट पर ज्यादा झटके लगते हैं।
Credit: canva
इतना ही नहीं, अगर बस डबर डैकर है तो ऊपरी फ्लोर पर बैठकर सफर करना सबसे ज्यादा सेफ होता है।
Credit: canva
बस में आगे की दो लाइन पर बैठना जोखिम भरा होता है, क्योंकि किसी भी सामने से हुए हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान आगे के हिस्से को ही होता है।
Credit: canva
सबसे बड़ी बात की उसी बस की टिकट लें, जिसकी कंडीशन अच्छी हो और सीट आरामदायक हो। कई बार कुछ बस के ड्राइवर भी तेज स्पिड में बस चलाते हैं और उनकी बस एक्सीडेंट्स की वजह से काफी टूटी-फूटी नजर आती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स