Jun 4, 2024
अक्सर लोग साफ-सफाई की वजह से ट्रेन में जाने से हिचकिचाते हैं। हालांकि भारतीय रेलवे ने इसमें काफी सुधार किया है।
Credit: instagram
अब तो ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह ही साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है।
Credit: instagram
आज हम आपको भारत में चलने वाली 5 सबसे साफ-सुथरी ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी बुकिंग शुरू होते ही सीट फुल हो जाती है।
Credit: instagram
प्रीमियम कैटेगरी में सबसे साफ-सुथरी ट्रेन पुणे-सिंकद्राबाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है। ये ट्रेन सफाई के मामले में नंबर 1 पर है।
Credit: instagram
पुणे-सिंकद्राबाद एक्सप्रेस महाराष्ट्र के पुणे से होकर तेलंगाना के सिंकद्राबाद तक जाती है।
Credit: instagram
नॉन-प्रीमियम कैटेगरी में दक्षिण भारत की संपर्क क्रांति, जनशताब्दी, राजधानी और दुरंतो अव्वल रहीं हैं।
Credit: instagram
इंटर सिटी कैटेगरी में बेंगलुरु-एर्नाकुलम ट्रेन सफाई में सबसे आगे है। ये ट्रेन कर्नाटक के कई शहरों को आपस में जोड़ती है।
Credit: instagram
इन ट्रेनों में न केवल साफ-सफाई बल्कि इंटीरियर भी कमाल का है।
Credit: instagram
बता दें कि सबसे साफ ट्रेनों को चुनने के लिए आईआरसीटीसी सर्वे करवा चुका है, जिसमें यात्री, अधिकारी और थर्ड पार्टी शामिल रहे थे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स