15 अगस्त की छुट्टी में घूमें देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, खुली आंखों से दिखेगा जन्नत

Srishti

Aug 13, 2024

​सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन​

अगर आप 15 अगस्त की छुट्टी में किसी हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको अपने देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाना चाहिए।

Credit: canva

15 अगस्त की रेसिपी

​कोडाइकनाल​

कोडाइकनाल का नाम भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट में शुमार है। तमिलनाडु में गुंडार और परप्पर घाटियों के बीच इस हिल स्टेशन बादल की गोद में बसा हुआ नजर आता है।

Credit: canva

पुत्रदा एकादशी कब है

​नंदी हिल्स​

अगर आप दिल्ली के प्रदूषण से दूर जाना चाहते हैं तो आपको नंदी हिल्स ही जाना चाहिए। ये हिल स्टेशन हाइकिंग के लिए बेस्ट है।

Credit: canva

​शिमला​

खूबसूरत सेब के बगीचे और बरसात की बूंदों के बीच शिमला हद से ज्यादा रोमांटिक दिखता है। यहां की बादलों से ढकी पहाड़ियां देखने तो आपको जरूर जाना चाहिए।

Credit: canva

​दार्जिलिंग​

दार्जिलिंग का नाम तो आपने बहुत सुना होगा। लेकिन ये असल में काफी खूबसूरत है। यहां की हरियाली, ,पहाड़ और चाय के बागानों की महक आपको दीवाना बना देती है।

Credit: canva

​मसूरी​

पहाड़ियों का रानी के नाम से मशहूर मसूरी की खूबसूरती को भूलना काफी मुश्किल है। एक बार यहां जाने वाला, बस यहीं का होकर रह जाता है।

Credit: canva

​माथेरान​

15 अगस्त के दिन घूमने के लिए माथेरान जितनी अच्छी कोई दूसरी जगह नहीं है। यहां आपका वेकेशन सबसे मजेदार होगा।

Credit: canva

​नैनीताल​

झीलों के इस शहर में छुट्टी मनाना काफी मजेदार होने वाला है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी में नैनीताल हिल स्टेशन पर जाकर आप अपनी फैमिली को खुश कर सकते हैं।

Credit: canva

​ऊटी​

वेकेशन के लिए साउथ इंडिया में रहने वाले लोग ऊटी भी जा सकते हैं। ये जगह अपने आप में स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का सबसे बड़ा राज्य.. घूमने के लिए साल भर लगी रहती है विदेशियों की भीड़

ऐसी और स्टोरीज देखें