बादल घिरते ही स्वर्ग बन जाती हैं ये जगहें, घूमने वाले देखते हैं गजब सुंदर नजारे

prabhat sharma

Sep 19, 2024

भारत में मौजूद हैं स्वर्ग जैसी सुंदर जगहें

भारत की विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों के लिए हमेशा से ही मंत्रमुग्ध करने वाला रहा है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो बादल घिरने पर स्वर्ग जैसी खूबसूरत लगने लगती हैं।

Credit: canva

कश्मीर

गुलमर्ग और पहलगाम यात्रियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हरे-भरे मैदान और बर्फीले पहाड़ बादलों के घिरते ही और भी ज्यादा सुंदर हो जाते हैं। यहां कि वादियां और नदी बादल घिरने पर मंत्रमुग्ध करने वाला नजारा पेश करती हैं।

Credit: canva

मनाली

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली में बर्फीली पहाड़ियां और हरे-भरे जंगल बादलों से ढकने पर जादुई लगने लगते हैं। अगर आप बारिश के मौसम में मनाली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये नजारा आपके लिए काफी अद्भुत होगा।

Credit: canva

नैनी झील

नैनीताल में स्थित नैनी झील बादल घिरने पर एक खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने वालों को गजब के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं।

Credit: canva

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग में बारिश के दिनों में चाय बागान और कंचनजंगा पर्वत का दृश्य आपको एकदम स्वर्ग में होने का एहसास देगा। बादलों में लिपटा दार्जिलिंग बेहद सुंदर नजर आता है।

Credit: canva

कौंगोंग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित कौंगोंग के पहाड़ और घने जंगल जब बादलों में लिपटे होते हैं तो फिर देखने वालों के लिए ये एक स्वर्गीय नजारा होता है।

Credit: canva

मसूरी

उत्तराखंड में स्थित मसूरी की पहाड़ियां और घाटियां अपने आप में निराली और अनूठी हैं। बादल घिरने पर यहां मौजूद पहाड़ियां और घाटियां खूबसूरत धुंध में ढक जाती हैं।

Credit: canva

कोडाईकनाल

तमिलनाडु में स्थित कोडाईकनाल की हरी-भरी वादियां और बादलों से ढके पहाड़ बहुत ही मनमोहक नजारा प्रस्तुत करते हैं। पर्यटकों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Credit: canva

चेरापूंजी

मेघालय में स्थित चेरापूंजी विश्व की सबसे वर्षा वाले स्थानों में से एक है। बादल घिरने पर यहां हरियाली और जलप्रपातों का दृश्य आपको अंदर तक ठंडक प्रदान करेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लखनऊ से बस 3 घंटे की दूरी पर बसा है स्वर्ग, जहां पहुंचकर मुंह से निकल जाएगा वाह

ऐसी और स्टोरीज देखें