Sep 9, 2024

भारत की 7 सबसे खतरनाक सड़क जहां गाड़ी चलाने के बाद जाएगा दिल दहल

prabhat sharma

लेह-मनाली हाईवे

खड़ी चढ़ाई, खतरनाक मोड़, और बर्फबारी जैसी चुनौतियां का सामना करती ये सड़क 13 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। आक्सीज़न की कमी और लैंडस्लाइड्स जैसी समस्या लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के इस हाईवे को खतरनाक बनाते हैं।

Credit: Istock

शिंकुला पास

लद्दाख में स्थित शिंकुला पास समुद्र तल से लगभग 16,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यहां की सड़कें संकीर्ण हैं जो बर्फीले मौसम के दौरान इसे और खतरनाक बना देती हैं। यहां पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है।

Credit: Istock

रोड टू गार्जा

उत्तराखंड में स्थित गार्जा की सड़के संकीर्ण और खड़ी हैं जिसके दोनों ओर गहरी घाटियां हैं। यहां पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है। लैंडस्लाइड्स और भूस्खलन आपकी यात्रा को और भी खतरनाक बना सकती हैं।

Credit: Istock

नाथुला पास

समुद्र तल से लगभग 14,200 फीट की ऊंचाई पर सिक्किम- तिब्बत में स्थित नाथुला पास की सड़कें संकीर्ण हैं। मौसम भी ठीक नहीं रहता है जो आपकी यात्रा को बेहद कठिन बना देते हैं।

Credit: Istock

लेह-नुब्रा घाटी रोड

ये खतरनाक सड़क लद्दाख के एक भाग से दूसरे भाग में जाती है। अगर यहां आप गाड़ी लेकर गए तो बर्फबारी, खड़ी चढ़ाई, और खतरनाक मोड़ आपकी यात्रा को मुश्किल बना देंगे।

Credit: Istock

किन्नौर रोड

हिमाचल प्रदेश में स्थित किन्नौर रोड की सड़कें अत्यधिक संकीर्ण और खड़ी होती हैं। भूस्खलन और भारी बारिश के चलते यहां पर सड़क यात्रा कर पाना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन ही रहता है।

Credit: Istock

गाटा लूप्स

गाटा लूप्स आपको लेह से मनाली जाने वाले रास्ते पर मिलेगा। यहां की ऊंचाई, खड़ी चढ़ाइयां और मोड़ किसी नौसिखए को दिन में तारे दिखा सकती है। यहां पर ड्राइव कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Credit: Istock

यात्रा करते समय सुरक्षा के उपाय

इन जगहों पर अगर आप जा रहे हैं तो फिर गाड़ी की पूरी जांच और मरम्मत सुनिश्चित कर लें तभी यात्रा के लिए निकलें। खतरनाक सड़कों पर ड्राइविंग करते समय एकदम अलर्ट रहें।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली-NCR में घूमने की 9 रोमांटिक जगहें