Jan 8, 2024
अवनि बागरोलाजनवरी के महीने में शानदार बीच वेकेशन का प्लान कर रहे हैं, तो भारत की ये डेस्टिनेशन बेस्ट रहेगी।
Credit: Instagram
भारत में रहकर मालदीव्स से बेहतर बीच डेस्टिनेशन के लिए भारत का लक्षद्वीप सबसे बेहतरीन है।
Credit: Instagram
बेहद खूबसूरत बीच, प्रकृति के नजारे, स्वादिष्ट खाना, सुकुन और रोमांच भरे अनुभव के लिए लक्षद्वीप बेस्ट है। जहां बॉलीवुड हसीनाएं तो क्या मोदी जी जाना खूब पसंद करते हैं।
Credit: Instagram
लक्षद्वीप में घूमने के लिए बेस्ट जगहें तलाश रहे हैं, तो इन मस्ट विजिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
Credit: Instagram
मिनीकॉय आईलैंड, कडमाट आईलैंड, कवारत्ती आईलैंड, कालपेनी आईलैंड, अमीनी आईलैंड
Credit: Instagram
पित्ती बर्ड सैंचूरी नेचर लवर्स के लिए बहुत अच्छी डेस्टिनेशन है।
Credit: Instagram
लक्षद्वीप में आप स्नोर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग आदि जैसी बहुत सारी रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं।
Credit: Instagram
लक्षद्वीप का अमीनी बीच, एंडरोट आईलैंड, बंगाराम अटोल, किलटन आईलैंड, थिन्नाकारा आईलैंड घूमने के लिए बहुत जबरदस्त जगहे हैं।
Credit: Instagram
लक्षद्वीप का मरीन म्यूजियम भी मस्ट विजिट जगह है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स