मालदीव्स छोड़ यहां छुट्टियां मनाने के सपने देख रहीं सारा-जान्हवी, नजारों के मोदी जी भी फैन

Jan 8, 2024

अवनि बागरोला

बीच वेकेशन

जनवरी के महीने में शानदार बीच वेकेशन का प्लान कर रहे हैं, तो भारत की ये डेस्टिनेशन बेस्ट रहेगी।

Credit: Instagram

South India Package

मालदीव्स से अच्छा

भारत में रहकर मालदीव्स से बेहतर बीच डेस्टिनेशन के लिए भारत का लक्षद्वीप सबसे बेहतरीन है।

Credit: Instagram

IRCTC Bhutan Package

मोदी जी भी फैन

बेहद खूबसूरत बीच, प्रकृति के नजारे, स्वादिष्ट खाना, सुकुन और रोमांच भरे अनुभव के लिए लक्षद्वीप बेस्ट है। जहां बॉलीवुड हसीनाएं तो क्या मोदी जी जाना खूब पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Sri Lanka PKG

कहां घूमे?

लक्षद्वीप में घूमने के लिए बेस्ट जगहें तलाश रहे हैं, तो इन मस्ट विजिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram

फेमस आईलैंड

मिनीकॉय आईलैंड, कडमाट आईलैंड, कवारत्ती आईलैंड, कालपेनी आईलैंड, अमीनी आईलैंड

Credit: Instagram

नेचर लवर्स

पित्ती बर्ड सैंचूरी नेचर लवर्स के लिए बहुत अच्छी डेस्टिनेशन है।

Credit: Instagram

रोमांचक एक्टिविटीज

लक्षद्वीप में आप स्नोर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग आदि जैसी बहुत सारी रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं।

Credit: Instagram

ये हैं बेस्ट बीच

लक्षद्वीप का अमीनी बीच, एंडरोट आईलैंड, बंगाराम अटोल, किलटन आईलैंड, थिन्नाकारा आईलैंड घूमने के लिए बहुत जबरदस्त जगहे हैं।

Credit: Instagram

म्यूजियम

लक्षद्वीप का मरीन म्यूजियम भी मस्ट विजिट जगह है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Panchkula के आसपास घूमने के ये हैं बेस्ट हिल स्टेशन, स्वर्ग जैसे मिलेंगे नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें