जुलाई में घूमने के लिए कश्मीर की ये जगह हैं सबसे सुंदर, मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे

Medha Chawla

Jun 18, 2024

​अरु वैली

अरु वैली अपने सुंदर घास के सुंदर मैदानों के लिए फेमस है। शांत वातावरण को पसंद करने वाले पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Gujarat Package

​सोनमर्ग

जुलाई में घूमने के लिए सोनमर्ग भी सुंदर और बढ़िया विकल्प है। श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनमर्ग एक सुंदर हिल स्टेशन है।

Credit: Canva

मानसून में हिमाचल की जगह

​श्रीनगर

जुलाई के महीने में आप कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर पहुंच सकते हैं। जुलाई में बारिश होने के चलते यहां आपको नजारे भी काफी सुंदर-सुंदर देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

वेट लॉस का घरेलू उपाय

​युसमर्ग

युसमर्ग अपने घास के मैदानों और घने जंगलों के लिए काफी फेमस है। युसमर्ग कश्मीर के सबसे खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशंस में से एक है।

Credit: Canva

​गुरेज वैली

गुरेज वैली श्रीनगर से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुमद्र तल से ये लगभग 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। गुरेज घाटी जाने पर किशनगंगा नदी पर जरूर जाएं।

Credit: Canva

​पहलगाम

श्रीनगर से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम आप जुलाई के महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप पिकनिक के साथ ट्रैकिंग के लिए आ सकते हैं।

Credit: Canva

​अनंतनाग

झेलम नदी के किनारे बसा हुआ अनंतनाग जुलाई में घूमने की खास जगहों में से एक है। पर्यटकों को ये जगह काफी पसंद आती है।

Credit: Canva

​गुलमर्ग

गुलमर्ग भी जुलाई के महीने में घूमने की खास जगहों में से एक है। कपल्स यहां हनीमून का भी प्लान कर सकते हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी करीब 51 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​पुलवामा

कश्मीर में घूमने के लिए आप पुलवामा का भी ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के आप फैन हो जाएंगे। मानसून के दौरान ये जगह और भी ज्यादा सुंदर लगती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस हिल स्टेशन में हैं नेशनल क्रश प्रतिभा रांटा का घर.. रोमांटिक हनीमून के लिए करें विजिट

ऐसी और स्टोरीज देखें