जुलाई में घूमने के लिए छत्तीसगढ़ की ये जगह हैं बेस्ट, गर्लफ्रेंड संग जरूर बनाएं प्लान

Medha Chawla

Jul 10, 2024

​हांदावाड़ा वाटरफॉल

जगदलपुर का हांदावाड़ा वाटरफॉल भारत के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है। वीकेंड में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

Credit: Canva

IRCTC Singapore Package

​चिरमिरी

छत्तीसगढ़ का चिरमिरी हिल स्टेशन अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है। चिरमिरी को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग/जन्नत कहा जाता है। बच्चों को ये जगह काफी पसंद आती है।

Credit: Canva

IRCTC Bangkok Package

​तीरथगढ़ फॉल

बस्तर जिले में कांगेर घाटी पर तीरथगढ़ फॉल है। तीरथगढ़ फॉल भारत के सबसे ऊंचे झरने में से एक है। आपको यहां घूमने के लिए जरूर आना चाहिए।

Credit: Canva

वेट लॉस के लिए खाएं मखाना

​भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है। ये छत्तीसगढ़ के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। भोरमदेव मंदिर एक हजार साल पुराना मंदिर है।

Credit: Twitter

​चित्रकोट वॉटरफॉल

चित्रकोट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का मुख्य पर्यटन केंद्र है। चित्रकोट वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा फॉल कहा जाता है। इसकी ऊंचाई 90 फीट है।

Credit: Canva

​मैनपाट

मैनपाट छत्तीसगढ़ की सुंदर जगहों में से एक है। मैनपाट 'छत्तीसगढ़ का शिमला' के नाम से भी फेमस है। ये विंध्य पर्वतमाला में स्थित एक हिल स्टेशन है।

Credit: Twitter

​मदकू द्वीप

​मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ का एक खूबसूरत द्वीप है। मदकू द्वीप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक द्वीप है, जो हरे-भरे पेड़ों और शानदार झरनों से भरा हुआ है।

Credit: Twitter

​जंगल सफारी रायपुर

जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़ के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। जंगल सफारी रायपुर एशिया में एकमात्र मानव निर्मित सफारी है।

Credit: Twitter

​कोटमसर गुफा

कोटमसर गुफा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पास कांगेर घाटी नेशनल पार्क में है। पर्यटक यहां दूर-दूर से आते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रबड़ी के लिए फेमस है ये हिल स्टेशन, महबूबा संग जरूर बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें