Sep 27, 2024
दुनिया में एक ऐसा एयरपोर्ट है जहां जाने के बाद आपको आने का मन ही नहीं करेगा। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि यहां की खूबसूरती में आप इस कदर खो जाएंगी कि आपकी फ्लाइट तक मिस हो सकती है।
Credit: Singapore-Changi-Airport
सिंगापुर के इस एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे ऊंचा इनडोर झरना रेन वोर्टेक्स मौजूद है। इसके साथ ही आप यहां कैनोपी पार्क सहित हरे-भरे इनडोर उद्यान के भी दीदार कर सकते हैं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
इस एयरपोर्ट पर बटरफ्लाई गार्डन भी है जहां आप आराम कर सकते हैं। ये जगह 1,000 से अधिक उष्णकटिबंधीय तितलियों का घर है। यहां पर आप हरी-भरी हरियाली और शांत तालाबों का आनंद ले सकते हैं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
रनवे के शानदार दृश्य के साथ जीवंत सूरजमुखी के दीदार आप यहां कर सकते हैं। शांतिपूर्ण सैर का आनंद लेने के लिए टर्मिनल 2 में इस छत पर बने गार्डन में आप जा सकते हैं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
यहां टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 में 2 थिएटर मौजूद हैं। 24 घंटे के मूवी थिएटरों में से किसी एक पर जाएं और चुपचाप मजे से मुफ्त में नई रिलीज हुई मूवी का आनंद उठाएं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
यहां पर वीडियो गेम खेलने की भी व्यवस्था है। Xbox या PlayStation पर आराम से गेम खेलें। टर्मिनल 2 में जाएं और मजे से गेम खेलने का लुत्फ उठाएं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
विभिन्न टर्मिनलों में स्थित किसी एक पर भी जाएं और तनाव मुक्त होने के लिए स्पा करवाएं। स्पा की सुविधा यहां काफी फेमस है जिससे टूरिस्ट काफी ज्यादा एन्जॉय करते हैं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
यहां पर वीडियो गेम खेलने की भी व्यवस्था है। Xbox या PlayStation पर आराम से गेम खेलें। टर्मिनल 2 में जाएं और मजे से गेम खेलने का लुत्फ उठाएं।
Credit: Singapore-Changi-Airport
अद्वितीय मूर्तियों और कलाकृतियों के दर्शन करने के लिए टर्मिनल 1 में काइनेटिक रेन इंस्टॉलेशन और ज्वेल्स रेन वोर्टेक्स में जाएं। यहां जाकर आपको काफी सुखद अनुभव होगा।
Credit: Singapore-Changi-Airport
Thanks For Reading!