January में घूमने के लिए पश्चिम बंगाल की ये जगह हैं खास, ट्रैवल प्लान में आज ही करें शामिल

Medha Chawla

Jan 9, 2024

दीघा

दीघा पश्चिम बंगाल में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। दीघा में आप न्यू दीघा बीच, तलसारी बीच और शंकरपुर बीच में घूम सकते हैं।

Credit: Canva

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। दूर-दूर ये टूरिस्ट यहां आते हैं। कपल्स भी हनीमून मनाने के लिए यहां आते हैं।

Credit: Canva

​बैरकपुर

बैरकपुर हुगली नदी पर स्थित है। ब्रिटिश राज के अवशेष देखने के लिए इस पर्यटन स्थल पर जरूर जाना चाहिए। ​

Credit: Canva

हावड़ा

हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा एक आकर्षक शहर है। हावड़ा ब्रिज दुनिया का प्रसिद्ध आकर्षण है। दूर-दूर से लोग इस जगह को देखने के लिए यहां आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala PKG

हल्दिया

हल्दिया आकर्षक समुद्री ड्राइव और आश्चर्यजनक दृश्यों के साथ तट पर स्थित एक भव्य शहर है।

Credit: Canva

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी होने के साथ ही कोलकाता घूमने के लिए राज्य में सबसे बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।

Credit: Canva

Weight Loss Tips

सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। ये 'गेटवे टू नॉर्थ ईस्ट इंडिया' के नाम से भी फेमस है। हनीमून के लिए भी ये जगह फेमस है।​

Credit: Canva

कालिम्पोंग

कालिम्पोंग दार्जिलिंग का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। ये जगह खूबसूरत घाटियों, बौद्ध मठों और तिब्बती हस्तशिल्प आदि के लिए बेहद मशहूर है।

Credit: Canva

सुंदरबन नेशनल पार्क

सुंदरबन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है। इसे यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती पर नीला स्वर्ग है लक्षद्वीप, ऐसे ही नहीं मोदी के जाने पर जलभुन गए मालदीव वाले

ऐसी और स्टोरीज देखें