Dec 21, 2023

ये है भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, जहां घूमने पर आता है मोटा खर्चा

Srishti

घूमने की प्लानिंग

जब भी घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? हमारे हिसाब से बजट, क्योंकि ये काफी अहम चीज है।

Credit: canva

हिल स्टेशन

बात करें हिल स्टेशनों की तो कुछ जगह ऐसी हैं, जो एक अच्छे टूर की तरह महंगी पड़ती हैं। फिर चाहे वो मनाली हो या कसोल या फिर साऊथ या नार्थ का कोई हिल स्टेशन।

Credit: canva

मोटी रकम

अगर आप घूमना चाहते हैं, तो हम आपको भारत के कुछ बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, बस इन जगहों पर आपको मोटे पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: canva

​शिलांग ​

शिलांग मेघालय की राजधानी है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शुद्ध वातावरण के लिए मशहूर है। ये भारत का सबसे बेस्ट हिल स्टेशन है, जहां सबसे ज्यादा बारिश भी देखने को मिलती है।

Credit: canva

चाय के बागान और हरियाली

गर्मियों के महीने किसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए शिलॉन्ग से बढ़िया जगह और कोई नहीं मिल सकती। चाय के बागानों और हरी-भरी घाटियों वाला शिलांग में घूमने का खर्च आपका 20 से 25 हजार रुपए आएगा।

Credit: canva

पोनमुडी

पोनुमुडी केरल का एक बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी शहर है, ये पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फेमस है। पोनमुडी घूमने के लिहाज से महंगा हिल स्टेशन है, यहां भी आपको 20 या उससे भी ऊपर का खर्च आ सकता है।

Credit: canva

कुफरी

कुफरी शिमला में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन शहर है, और जिसे छुट्टी पर घूमने के लिए सबसे आकर्षक और खुबसूरत जगहों में जाना जाता है। यहां घूमने का खर्च आपको 15 हजार या थोड़ा इससे ऊपर भी पड़ सकता है।

Credit: canva

खज्जियार झील

खज्जियार झील भारत में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हनीमून मनाने के लिए ये जगह कपल्स के बीच काफी फेमस है। ये झील हिमाचल प्रदेश के जिले में मौजूद है, यहां पहुंचने से लेकर घूमने तक 15 से 20 हजार तक का खर्च आएगा।

Credit: canva

मसूरी

मसूरी को भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशनों में गिना जाता है और ये पहाड़ों, नदियों, झीलों, पहाड़ी जगहों की प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज भी यहां करवाई जाती हैं। मसूरी में घूमने के दौरान आपको 10 से 11 हजार रुपए लगेंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: 2024 में जरूर घूमें ये जगहें, स्वर्ग से नजारों के बीच मिलेगा भगवान का आशीर्वाद

Find out More