Aug 23, 2023
BY: Medha ChawlaCredit: Canva
कर्नाटक का हिल स्टेशन कूर्ग में भी विदेशी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। हनीमून के लिए ये जगह बेहद खास है।
Credit: Canva
राजस्थान में झीलों का शहर उदयपुर में विदेशी टूरिस्ट काफी संख्या में देखने को मिलते हैं। पहाड़ों से घिरा ये सुंदर शहर आपका मन मोह लेगा।
Credit: Canva
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घूमने के लिए विदेशी टूरिस्ट काफी संख्या में आते हैं। यहां गंगा घाटों से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई सारी घूमने की जगहें हैं।
Credit: Canva
पंजाब के शहर अमृतसर भी घूमने के लिए विदेशों से टूरिस्ट आते हैं। यहां घूमने की बढ़िया जगहों में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर आदि है।
Credit: Canva
गुलमर्ग की सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। गुलमर्ग घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं।
Credit: Canva
घूमने के लिए विदेशी टूरिस्ट मुंबई भी आते हैं। यहां घूमने के लिए जुहू चौपाटी, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव समेत कई जगहें हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स