Aug 5, 2023
BY: Medha Chawlaहिमाचल प्रदेश का बड़ोग रेलवे स्टेशन यूनेस्को की ओर से लिस्टेड कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे पर एक पड़ाव है। स्टेशन का मुख्य आकर्षण टनल 33 है, जो दुनिया की सबसे सीधी सुरंग है।
Credit: Twitter
Credit: Twitter
चेरुकारा रेलवे स्टेशन केरल का एक छिपा हुआ रत्न है, जो एक सुंदर हिल स्टेशन भी है। स्टेशन के ऊपर घने बरगद और सागौन के पेड़ मनमोहक दृश्य प्रदान करते हैं।
Credit: Twitter
कारवार रेलवे स्टेशन पश्चिमी घाट की धुंध भरी हरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
Credit: Twitter
तमिलनाडु का वेलिंगटन रेलवे स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में लिस्टेड है।
Credit: Twitter
पश्चिम बंगाल का सेवोक रेलवे स्टेशन अनुमानित सिवोक-रंगपो लाइन के शुरुआती बिंदु के रूप में काम करता है, जो सिक्किम की राजधानी गंगटोक से जुड़ेगा।
Credit: Twitter
हिमाचल प्रदेश का शिमला रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 2,075 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हिमालय की तलहटी में बसा शिमला इस क्षेत्र की समृद्ध औपनिवेशिक विरासत और समकालीनता का एक सहज मिश्रण है।
Credit: Twitter
असम का हाफलोंग रेलवे स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है।
Credit: Twitter
तमिलनाडु ता कुन्नूर रेलवे स्टेशन को नीलगिरि माउंटेन रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है।
Credit: Twitter
तमिलनाडु का ऊटी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम या कोयंबटूर से ऊटी तक नीलगिरि माउंटेन रेलवे मार्ग पर 46 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा का शुरुआती बिंदु है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स