May 17, 2024
अगर आप भी इस गर्मी कहीं घूमने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लिए सस्ते में होटल बुक कर सकते हैं।
Credit: canva
कई बार हमारा पूरा ट्रिप महंगे होटल के कारण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अपने ट्रिप का बजट कम करने के लिए होटल बुक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Credit: canva
IRCTC ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि अब आप भारत में किसी भी जगह आसानी से कम बजट में खूबसूरत होटल की बुकिंग कर सकते हैं।
Credit: canva
थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार तक की सभी होटल आप इस वेबसाइट के माध्यम से बुक सकते हैं और रेंज भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
Credit: canva
आपको अपनी ट्रिप से एक महीने पहले होटल बुक लेना चाहिए, ऐसा करने से आपको कम से कम बजट में अच्छा कमरा मिल जाता है।
Credit: canva
अगर आप ऑनलाइन कम बजट में होटल बुक करती हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
Credit: canva
ऑनलाइन में आपको काफी अलग- अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में होटल बुक आपको आपके बजट का आसानी से मिल जाएगा।
Credit: canva
अगर आपको कोई होटल पसंद आ रहा हैं तो आपको होटल बुक करते समय होटल के हेल्पडेस्क पर कॉल कर लेना चाहिए।
Credit: canva
अगर आप होटल के हेल्पडेस्क पर कॉल करके डिस्काउंट की बात करती हैं तो आपको प्री-बुक करके अपने काफी पैसे बचा सकती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स