गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने से पहले ऐसे बुक करे Train Ticket, कंफर्म सीट की होगी गारंटी

Srishti

May 21, 2024

फैमिली ट्रिप

अगर आप अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आपने अभी तक ट्रेन की टिकट नहीं ली है तो ये खबर आपके काम की है।

Credit: canva

कहानी मंगलसूत्र की

खास ट्रिक

आज हम आपके लिए एक ऐसी खास ट्रिक लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप ट्रेन की कंफर्म सीट बड़ी आसानी से बुक कर पाएंगे।

Credit: canva

ब्लॉकेज रोकने वाला फूड

​वेटिंग लिस्ट​

अगर टिकट की बुकिंग करते समय हमें लंबी वेटिंग लिस्ट शो होती है तब टिकट के कंफर्म होने का चांस कम हो जाता है। ऐसे में लोग कन्फर्म टिकट के लिए तत्काल टिकट के ऑप्शन को चुनते हैं।

Credit: canva

सिंदूर का इतिहास

​स्लो सर्वर ​

तत्काल टिकट बुक करना भी आसान नहीं है। कुछ समय के लिए ही तत्काल टिकट का विंडो ओपन होता है ऐसे में नेट की दिक्कत या फिर स्लो सर्वर की वजह से टिकट बुक नहीं हो पाती है।

Credit: canva

​वेबसाइट या ऐप​

ट्रेन की तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करना है।

Credit: canva

दूसरा स्टेप

इसके बाद आपको My Account पर क्लिक करना है और मास्टर लिस्ट पर जाना है। ये लिस्ट आप पहले से भी बनाकर रख सकते हैं, ताकि टिकट जल्दी बुक कर सकें।

Credit: canva

बचेगा समय

दरअसल, ऐसा करने से मास्टर लिस्ट में मौजूद जानकारी अपने आप आ जाएगी और आपका समय बच जाएगा।

Credit: canva

​मास्टर लिस्ट ​

अगर मास्टर लिस्ट ऑप्शन में जाकर पैसेंजर्स की डिटेल्स फिल करें और आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके पेमेंट करें।

Credit: canva

बुकिंग टाइम

तत्काल में कंफर्म टिकट बुक करने के लिए सही समय पर ऑनलाइन होना जरूरी है। एसी टिकट बुक करने का स्लॉट 10 बजे शुरू होता है और स्लीपर क्लास का समय 11 बजे होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंदर से ऐसा दिखता है जान्हवी तो शाहरुख का Airbnb वाला घर.. ऐसे करें लग्जरी स्टे की बुकिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें