Srishti
Sep 7, 2024
हिमाचल प्रदेश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह मौजूद हैं। यहां तो घूमने के लिए हिल स्टेशन की भी कमी नहीं है।
Credit: canva
कसोल भी इन्हीं हिल स्टेशन में से एक है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक है।
Credit: canva
कसोल पार्वती नदी के पास बसा हुआ है। इस जगह पर जाकर स्वर्ग में होने का एहसास होता है।
Credit: canva
कसोल इतना सुंदर है कि लोग इसे स्वर्ग का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। इतना ही नहीं, इसे मिनी इजरायल ऑफ इंडिया भी कहते हैं।
Credit: canva
यहां पर हनीमून ट्रीप प्लान किया जाता है। हनीमून पर पार्टनर के साथ सनसेट प्वाइंट देखना सबसे रोमांटिक मोमेंट हो सकता है।
Credit: canva
मणिकरण साहिब में गुरुद्वारा सिख धर्म में सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक है और कसोल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दिलचस्प बात ये है कि यहां के गर्म झरनों को पवित्र माना जाता है।
Credit: canva
जीवन की उथल-पुथल से दूर आप यहां पानी के बीच बैठकर कुछ समय शांति से बिता सकते हैं। ये जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी एकदम बेस्ट है।
Credit: canva
अगर आप खीरगंगा के लिए नए-नए हैं या आपने पहले इसे कभी नहीं देखा, तो हम आपको बता दें, इस शानदार ट्रैक को कसोल के सबसे शानदार ट्रैक में गिना जाता है।
Credit: canva
तीर्थन घाटी अपने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के लिए भी काफी मशहूर है। यहां आप जंगलों में घूम सकते हैं, नदी के किनारे कैम्पिंग कर सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स