prabhat sharma
Sep 13, 2024
नैनीताल जिले से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा गांव छिपा है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। आज हम डिटेल में बात करेंगे उस जगह के बारे में जहां आपको धरती पर ही स्वर्ग का एहसास हो जाएगा।
Credit: Canva
नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्याार सा हिल स्टेशन पंगोट शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
Credit: canva
पंगोट वैसे तो पक्षी दर्शन के लिए फेमस है लेकिन इसके अलावा यहां पर आप ट्रैकिंग और हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग के नजारे से कम नहीं है।
Credit: canva
पंगोट एक ऐसी जगह है जहां का माहौल एकदम शांत है। शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर कुछ वक्त आप इस शांत जगह पर मानसिक शांति के लिए बिता सकते हैं।
Credit: canva
अगर आप नैनीताल पहुंच गए हैं तो बड़े ही आराम से टैक्सी या बस से पंगोट पहुंच सकते हैं। आप खुद भी ड्राइव करके पंगोट पहुंच सकते हैं यहां का सड़क मार्ग काफी बेहतर है।
Credit: canva
अगर इस यात्रा को दौरान आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो ऑटो रिक्शा से यहां तक पहुंच सकते हैं। ऑटो आपको टैक्सी या बस की तुलना में थोड़ा कम खर्चीला पड़ेगा।
Credit: canva
पंतगनगर नैनीताल के सबसे निकट एयरपोर्ट है। पंतगनगर एयरपोर्ट पहुंचकर आप टैक्सी या बस के माध्यम से नैनीताल पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट से नैनीताल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है।
Credit: canva
काठगोदाम नैनीताल के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम पहुंचने के बाद आप टैक्सी या बस के माध्यम से नैनीताल पहुंच सकते हैं। काठगोदाम और नैनीताल के बीच की दूरी लगभग 34 किलोमीटर है।
Credit: canva
हरियाली के साथ ठंडी हवा और पहाड़ी परिदृश्य तीनों का अगर आपको एकसाथ आनंद उठाना है तो फिर पंगोट आपके लिए एक आदर्श जगह हो सकती है। यहां को मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स