हरिद्वार से बस 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, बादलों से ढके पहाड़ देते हैं जन्नत का एहसास

Srishti

Aug 19, 2024

​देव भूमि में बसा हरिद्वार​

उत्तराखंड देवी भूमि में बसा हरिद्वार। यहां की गंगा आरती में शामिल होने तो दूर-दूर से लोग आते हैं। अगर आप भी हरिद्वार जा रहे हैं तो आपको आसपास के हिल स्टेशन पर भी जरूर जाना चाहिए।

Credit: canva

Rakhi 2024 Hindi Wishes

​हिल स्टेशन​

आज हम आपको हरिद्वार के सबसे नजदीक वाले हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां की धरती स्वर्ग से कम खूबसूरत नहीं दिखती है।

Credit: canva

Dinner Places Of Delhi

​मसूरी​

मसूरी हरिद्वार से मात्र दो से ढाई घंटे दूर है। 'पहाड़ों की रानी' कहे जाने वाली मसूरी हिल स्टेशन पर आप कम्फर्टेबल छुट्टियां और सुकून के पल बिता सकते हैं।

Credit: canva

​शिमला​

​शिमला भी हरिद्वार से ज्यादा दूर नहीं है, मन बना लें तो 6 से 7 घंटे में आप आराम से पहुंच सकते हैं। आए दिन लोग वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं।

Credit: canva

​फेमस जगह​

शिमला मॉल रोड और लक्कड़ बाजार के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। यहां के तत्तापानी में आप राफ्टिंग कर सकते हैं, टॉय ट्रेन राइड का मजा ले सकते हैं।

Credit: canva

​ऋषिकेश​

हरिद्वार के आसपास किसी शानदार हिल स्टेशन की बात होती है, तो ऋषिकेश का नाम जरूर आता है। ये जगह पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: canva

​लैंसडाउन​

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद लैंसडाउन हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने यहां दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हरिद्वार से लैंसडाउन की दूरी करीब 108 किमी है।

Credit: canva

​चकराता​

चकराता उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन से एक है। हिमालय की तलहटी में मौजूद यहां उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना है। हरिद्वार से चकराता की दूरी करीब 114 किमी है।

Credit: canva

​अन्य जगह​

इसके अलावा हरिद्वार के आसपास से 49 किमी दूर स्थित शिवपुरी, करीब 36 किमी दूरी स्थित डोईवाला और 54 किमी दूर स्थित देहरादून को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, नेचर लवर्स को कराते हैं स्वर्ग का एहसास

ऐसी और स्टोरीज देखें