हरियाणा के इस हिल स्टेशन के आगे शिमला-मनाली होंगे फेल, जल्दी करें विजिट

Aug 20, 2023

अवनि बागरोला

नेचर लवर हैं आप?

छुट्टियों वाला सीजन आने वाला है, ऐसे में नेचर लवर्स कहीं आस पास घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Credit: Canva

परिवार संग ट्रेवल

परिवार संग घूमने का अलग ही मजा होता है, और हर किसी को ज्यादा से ज्यादा बार फैमिली के साथ छोटी मोटी ट्रिप्स पर जाते रहना चाहिए।

Credit: Canva

छोड़े शिमला-मनाली!

घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए कि शिमला मनाली जैसी जगहें अब बहुत ओवररेटेड हो गई हैं।

Credit: Canva

कर आएं हरयाणा की सैर

तो इन छुट्टियों में दिल्ली के लोग शिमला-मसूरी नहीं बल्कि हरियाणा के हिल स्टेशंस की सैर जरूर कर के आएं।

Credit: Canva

मोरनी हिल्स

हरियाणा के पंचकूला जिले के पास मोरनी हिल्स है, जहां आप बढ़िया ट्रेवलिंग का प्लान बना सकते हैं।

Credit: Canva

नेचर कैंप

पंचकूला के मोरनी रोड पर आपको शानदार सा थापली नेचर कैंप मिलेगा। जहां आप परिवार के साथ बेहतरीन प्रकृति की गोद में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Credit: Canva

होगा मन शांत

पंंचकूला से करीब 15-20 किलोमीटर पर बसे इस नेचर कैंप में आपको सुकून का अनुभव होगा। यहां आप लकड़ी के घरों में रहकर, नेचर और वेलनेस प्रोग्राम्स का मजा उठा सकते हैं।

Credit: Canva

अनदेखा नजारा

थापली कैंप में आपको पेड़-पौधों की विलुप्त होती प्रजातियां और बहुत ही अनोखे से नजारे देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

वन्य जीव

इस घने जंगल में आपको तेंदूए के साथ साथ और भी कई सारे जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताजमहल ही नहीं,यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं यूपी की ये 6 जगहें

ऐसी और स्टोरीज देखें