Aug 20, 2023
अवनि बागरोलाछुट्टियों वाला सीजन आने वाला है, ऐसे में नेचर लवर्स कहीं आस पास घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Credit: Canva
परिवार संग घूमने का अलग ही मजा होता है, और हर किसी को ज्यादा से ज्यादा बार फैमिली के साथ छोटी मोटी ट्रिप्स पर जाते रहना चाहिए।
Credit: Canva
घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए कि शिमला मनाली जैसी जगहें अब बहुत ओवररेटेड हो गई हैं।
Credit: Canva
तो इन छुट्टियों में दिल्ली के लोग शिमला-मसूरी नहीं बल्कि हरियाणा के हिल स्टेशंस की सैर जरूर कर के आएं।
Credit: Canva
हरियाणा के पंचकूला जिले के पास मोरनी हिल्स है, जहां आप बढ़िया ट्रेवलिंग का प्लान बना सकते हैं।
Credit: Canva
पंचकूला के मोरनी रोड पर आपको शानदार सा थापली नेचर कैंप मिलेगा। जहां आप परिवार के साथ बेहतरीन प्रकृति की गोद में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
Credit: Canva
पंंचकूला से करीब 15-20 किलोमीटर पर बसे इस नेचर कैंप में आपको सुकून का अनुभव होगा। यहां आप लकड़ी के घरों में रहकर, नेचर और वेलनेस प्रोग्राम्स का मजा उठा सकते हैं।
Credit: Canva
थापली कैंप में आपको पेड़-पौधों की विलुप्त होती प्रजातियां और बहुत ही अनोखे से नजारे देखने को मिलेंगे।
Credit: Canva
इस घने जंगल में आपको तेंदूए के साथ साथ और भी कई सारे जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स