गुलाब के फूलों के लिए फेमस हैं ये शहर, कभी नहीं देखे होंगे ऐसे नजारे

Medha Chawla

Feb 7, 2024

नेशनल रोज गार्डन, दिल्ली

दिल्ली का नेशनल रोज गार्डन एक दर्शनीय स्थान है। पूरी तरह से खिले हुए गुलाबों को देखने के लिए इस रोज गार्डन की यात्रा का सबसे अच्छा मौसम नवंबर और जनवरी के बीच है।

Credit: Canva

IRCTC Andaman Package

​रोज गार्डन, मऊ

उत्तर प्रदेश के मऊ में स्थित रोज गार्डन शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: Canva

Shab e Meraj Wishes

जाकिर हुसैन रोज गार्डन, चंडीगढ़

जाकिर हुसैन रोज गार्डन 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां विभिन्न प्रकार के गुलाब मिलते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Northeast PKG

​रोज गार्डन, ऊटी

ऊटी के ​रोज गार्डन में 21,000 से अधिक प्रकार के गुलाब हैं। ये भारत के सबसे अच्छे ​रोज गार्डन में से एक है।

Credit: Canva

मुन्नार रोज गार्डन, मुन्नार

मुन्नार शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ​मुन्नार रोज गार्डन घूमने और सुंदर तस्वीरें लेने के लिए एक अद्भुत जगह है।

Credit: Canva

लालबाग पैलेस, इंदौर

लालबाग पैलेस में एक गुलाब का बगीचा है जो भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा माना जाता है।

Credit: Canva

न्यू टाउन इको पार्क, राजारहाट, कोलकाता

इको पार्क में एक खूबसूरत गुलाब का बगीचा है, जिसमें दुर्लभ काले गुलाब समेत 96 प्रकार के गुलाब देखने को मिलते हैं।

Credit: Canva

​ईपी रोज गार्डन, जयपुर

ईपी रोज गार्डन गुलाब का बगीचा है और शादी पार्टियों और बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक बढ़िया जगह है।

Credit: Canva

​लालबाग रोज गार्डन, बेंगलुरु

लालबाग रोज गार्डन बेंगलुरु के मध्य में स्थित एक हेरिटेज गार्डन है। लालबाग रोज गार्डन फलों के त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फरवरी में घूमने के लिए Punjab की ये जगह हैं खास, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें