Oct 06, 2025
अब फ्लाइट बुक करने का झंझट छोड़ो और स्कूटी पर देश का मजा लो। ये 3 छोटे देश तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।
Credit: istock
ये देश छोटे हैं, इसलिए इन्हें घूमने में समय ज्यादा नहीं लगेगा। स्कूटी खर्च कम आएगा और आराम से घूम सकोगे। यहां ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होगी और ट्रैफिक की चिंता छोड़ ही दो।
Credit: istock
स्कूटी अच्छी होनी चाहिए, रास्ते और मौसम की जानकारी रखो। जरूरी दस्तावेज, पेट्रोल नेटवर्क और स्थानीय नियम पहले से समझ लो।
Credit: istock
यह दुनिया का सबसे छोटा देश है, इसका क्षेत्रफल लगभग 0.44 वर्ग किलोमीटर है। इतालवी रोम के अंदर स्थित वेटिकन सिटी इतनी छोटी है कि इसे पैदल या स्कूटी से जल्दी देखा जा सकता है।
Credit: istock
हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच बिखरा यह द्वीपीय देश बेहद शांत है। भीड़-भाड़ नहीं, ट्रैफिक नहीं। यहां स्कूटी या साइकिल आसानी से मिल जाती है और पूरे देश को धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Credit: istock
भूमध्य सागर के तट पर बसा यह छोटा तटीय देश है। मोनाको की सड़कों पर स्कूटी ले जाना आसान है। छोटे पैमाने पर सबकुछ करीब-करीब है, और स्कूटी से घूमना मजेदार हो जाता है।
Credit: istock
सोचकर देखिए बिना फ्लाइट बुक किए, बिना हवाई अड्डों की भागदौड़ के, अपनी स्कूटी से विदेश की गलियों में निकल जाना। ये आज संभव हो सकता है।
Credit: istock
फ्लाइट-ट्रेन का चक्कर छोड़ो, अब अपनी स्कूटी, बैग और जज्बा लेकर निकल पड़ो इन खूबसूरत देशों की तरफ। मंजिल अब तुम्हारी अपनी चाल से तय होगी।
Credit: istock
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स