Oct 06, 2025

स्कूटी से ही घूम आओ ये खूबसूरत देश, फ्लाइट बुक करने का नहीं है कोई झंझट

Vineet

​स्कूटी से घूमलो ये खूबसूरत देश​

अब फ्लाइट बुक करने का झंझट छोड़ो और स्कूटी पर देश का मजा लो। ये 3 छोटे देश तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।

Credit: istock

Ginger Tea Benefits

​क्यों चुनें इन देशों की ट्रिप?​

ये देश छोटे हैं, इसलिए इन्हें घूमने में समय ज्यादा नहीं लगेगा। स्कूटी खर्च कम आएगा और आराम से घूम सकोगे। यहां ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होगी और ट्रैफिक की चिंता छोड़ ही दो।

Credit: istock

चाय में भूलकर न डालें ये चीज

​स्कूटी ट्रिप की तैयारी​

स्कूटी अच्छी होनी चाहिए, रास्ते और मौसम की जानकारी रखो। जरूरी दस्तावेज, पेट्रोल नेटवर्क और स्थानीय नियम पहले से समझ लो।

Credit: istock

​वेटिकन सिटी​

यह दुनिया का सबसे छोटा देश है, इसका क्षेत्रफल लगभग 0.44 वर्ग किलोमीटर है। इतालवी रोम के अंदर स्थित वेटिकन सिटी इतनी छोटी है कि इसे पैदल या स्कूटी से जल्दी देखा जा सकता है।

Credit: istock

You may also like

यूं ही नहीं पैसा बहाकर जाते लोग, धरती पर...
सहारनपुर से 5 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन,...

​तुवालु​

हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच बिखरा यह द्वीपीय देश बेहद शांत है। भीड़-भाड़ नहीं, ट्रैफिक नहीं। यहां स्कूटी या साइकिल आसानी से मिल जाती है और पूरे देश को धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: istock

​मोनाको​

भूमध्य सागर के तट पर बसा यह छोटा तटीय देश है। मोनाको की सड़कों पर स्कूटी ले जाना आसान है। छोटे पैमाने पर सबकुछ करीब-करीब है, और स्कूटी से घूमना मजेदार हो जाता है।

Credit: istock

​अनोखा अनुभव​

सोचकर देखिए बिना फ्लाइट बुक किए, बिना हवाई अड्डों की भागदौड़ के, अपनी स्कूटी से विदेश की गलियों में निकल जाना। ये आज संभव हो सकता है।

Credit: istock

​तो अब बना लो प्लान​

फ्लाइट-ट्रेन का चक्कर छोड़ो, अब अपनी स्कूटी, बैग और जज्बा लेकर निकल पड़ो इन खूबसूरत देशों की तरफ। मंजिल अब तुम्हारी अपनी चाल से तय होगी।

Credit: istock

​अगर आप भी एक आसान और खूबसूरत ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो स्कूटी से ये देश घूम आएं।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं पैसा बहाकर जाते लोग, धरती पर जन्नत हैं दुनिया के ये शहर, हर व्यू दिल जीत लेगा

ऐसी और स्टोरीज देखें