Jun 21, 2025
शांत, सुरम्य और जादुई हिल स्टेशन की तलाश में अगर आप हैं तो आपको इस जादुई जगह की यात्रा करनी चाहिए जो ज्यादातर टाइम बादलों की चादर में लिपटा रहता है।
Credit: pinterest
हम बात कर रहे हैं दार्जिलिंग की जो अक्सर बादलों की चादर में लिपटा रहता है। इसे हिमालयन क्वीन भी कहा जाता है।
Credit: pinterest
पश्चिम बंगाल में स्थित इस हिल स्टेशन की खास बात ये है कि यहां बादल आपकी खिड़की से टकराते हुए और सड़क पर चलते समय आपको छूते हुए महसूस हो जाएंगे।
Credit: pinterest
हरियाली और धुंध का अद्भुत संगम देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे तस्वीर में कोई पेंटिंग उतर आई हो।
Credit: pinterest
बादलों के ऊपर से उगता सूरज और पीछे से कंचनजंघा की बर्फीली चोटियां आपका दिल खुश कर देंगी।
Credit: pinterest
धुंध और बादलों के बीच से गुजरती हुई टॉय ट्रेन की सफारी भी यात्रा के दौरान आप कर सकते हैं।
Credit: pinterest
शाम को टहलना और शांत ठंडी हवा आत्मा को सुकून देने का काम करते हैं।
Credit: pinterest
न्यू जलपाईगुड़ी इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। NJP से आप टॉय ट्रेन, कैब या बस से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।
Credit: pinterest
क्लाउड व्यू के लिए बेहतरीन स्टे के लिए आप होटल विला एवरेस्ट, माय फेयर दार्जिलिंग, एल्गिन होटल जा सकते हैं।
Credit: pinterest
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स