Nov 2, 2024

गरीबों के लिए स्वर्ग हैं गुड़गांव के ये नाइट क्लब, 10 बजे के बाद बनता है माहौल

prabhat sharma

कम पैसों में बन जाएगी बात

भागदौड़ भड़ी लाइफ में थोड़ी राहत पाने के लिए अक्सर लोग शानदार नाइटलाइफ की तलाश करते हैं जिसके लिए कम पैसे में बात बन जाए।

Credit: istock

नर्वस लड़के बिना शर्माए यहां जाएं

गुड़गांव में कर सकते हैं एन्जॉय

बिना रोक टोक के नाइट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए गुड़गांव में ऐसे ढेर सारे क्लब मौजूद हैं। ये क्लब आपको कम पैसों में अमीरों वाली फीलिंग दे देंगे।

Credit: istock

खूबसूरत लड़कियों से भरा है ये देश

लॉस्ट लेमन

गुड़गांव सेक्टर 29 में स्थित लॉस्ट लेमन क्लब में 950 रुपए प्रति व्यक्ति आप पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं। यहां डीजे नाइट बेस्ट होती है।

Credit: istock

क्लब प्रीसन

डांस फ्लोर और शानदार नाइट लाइफ के लिए आप क्लब प्रीसन जा सकते हो। इस क्लब में प्रति व्यक्ति खर्चा आपका 900 रुपए ही आएगा।

Credit: istock

निर्वाण

सेक्टर 4 गुड़गांव में स्थित क्लब निर्वाण में आप पूरी रात जमकर एन्जॉय कर सकते हो। यहां का क्राउड काफी ज्यादा मिलनसार है।

Credit: istock

स्काईलाइट क्लब

अगर आप अकेले भी नाइटलाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं तो आप स्काईलाइट क्लब जा सकते हैं। सहारा मॉल में बसे इस क्लब में एंट्री फीस कम है।

Credit: istock

प्रोटोटाइप

प्रोटोटाइप क्लब गुड़गांव के सहारा मॉल में स्थित है। यहां का क्राउड और स्टाफ दोनों ही काफी ज्यादा मिलनसार है।

Credit: istock

हंटर

इस क्लब का माहौल आपको बेंकॉक के किसी लक्जरी क्लब की याद दिला देगा। सहारा मॉल में स्थित ये क्लब बेहद ही सस्ता है।

Credit: istock

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप नाइट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए गुड़गांव के इन क्लबों के रुख कर रहे हो तो एंट्री फीस के बारे में ऑफिशियल जानकारी लेना ना भूलें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पूरी तरह से लड़कियों से भरा हुआ है ये देश, लड़कों की है बहुत कमी