Sep 26, 2024

धरती पर स्वर्ग हैं गुड़गांव के ये नाइट क्लब, कम पैसे देकर करो पूरी रात एन्जॉय

prabhat sharma

गुड़गांव में मौजूद हैं पार्टी की तमाम जगहें

भागम-भाग भरी जिंदगी में अगर आप थोड़ा सा चिल चाहते हैं तो आप गुड़गांव में स्थित इन जगहों का रुख कर सकते हैं। यहां कम पैसे खर्च करके आप अपनी नाइटलाइफ मजेदार कर सकते हैं।

Credit: canva

फील अलाइव

रात 1 बजे तक जमकर आप फील अलाइव में पार्टी कर सकते हैं। गुड़गांव सेक्टर 29 में स्थित इस पब में एंट्री के लिए आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा। यहां 600 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करके आप जा सकते हैं।

Credit: canva

मैनहट्टन ब्रूअरी

गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर 43 में स्थित मैनहट्टन ब्रूअरी का माहौल आपको दीवाना बना देगा। यहां पर बाहर का क्राउड भी आता है जो काफी मिलनसार होता है। प्रति व्यक्ति केवल 700 रुपए खर्च करके आप शानदार नाइटलाइफ जी सकते हैं।

Credit: canva

ब्रेवर स्ट्रीट

सोहना रोड पर स्थित इस पब में आप अकेले या किसी दोस्त के साथ पूरी रात डीजे नाइट को एन्जॉय कर सकते हैं। 750 प्रति व्यक्ति खर्च करके आपको अच्छी नाइटलाइफ देखने को मिल जाएगी।

Credit: canva

कर्वेसिया

गुड़गांव के सेक्टर 29 में स्थित कर्वेसिया पब में आप पूरी रात दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं। डीजे नाइट और म्यूजिक इस जगह को खास बनाती है। यहां पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति खर्चा तकरीबन 750 रुपए ही होगा।

Credit: canva

रास्ता

साइबर सिटी फेस 2 गुड़गांव में जाकर आपको गुड पार्टी वाइब मिलेगी। यहां का लाइव संगीत डीजे नाइट और खाना सबकुछ बेहद खास है। प्रति व्यक्ति 900 रुपए खर्च करके आप यहां एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: canva

आफ्टर स्टोरीज़

आफ्टर स्टोरीज गुड़गांव के सेक्टर 29 में स्थित एक फेमस ब्रू हाउस है। यहां पर जाकर आपको देशी वाइब आएगी। 750 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करके आप शानदार नाइटलाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: canva

अड्डा बाय स्ट्राइकर

SCO 24 सेक्टर 29 गुड़गांव में इस जगह पर जाकर आपको विदेशों वाली फीलिंग आएगी। इस जगह का माहौल काफी ज्यादा शानदार है जहां 1 हजार से भी कम कीमत में आप पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: canva

एंट्री से पहले ये ना भूलें

वैसे तो गुड़गांव की ये सभी जगह आपके बजट को ध्यान में रखकर ही सुझाई गई है। लेकिन, इन जगहों में दाम उपर नीचे हो सकते हैं ऐसे में यहां जाने से पहले एक बार पैसों को लेकर बात जरूर कर लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: नोएडा से सिर्फ 1 घंटे दूर बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, धुल जाएंगे सारे पाप

Find out More