Sep 22, 2024

गरीबों के लिए स्वर्ग हैं नेपाल के ये नाइट क्लब, पूरी रात कर सकते हैं एन्जॉय

prabhat sharma

नेपाल घूमने जाते हैं भारतीय

भारत के पड़ोस में स्थित होने के कारण यहां से बड़ी संख्या में लोग नेपाल घूमने के लिए जाते हैं। नेपाल में ऐसी तमाम जगहें हैं जहां जाकर आप नाइटलाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: istock

टॉम एंड जेरी पब

ब्रिटिश स्टाइल के इस पब में जाकर आप शानदार डांस फ्लोर पर पूरी रात डांस कर सकते हैं। चाकसिबारी मार्ग, काठमांडू में स्थित इस पब में जाने के लिए आपको केवल 250 रुपए खर्च करने होंगे।

Credit: istock

रम डूडल

ये नेपाल का सबसे पुराना नाइटस्पॉट है जहां पर ज्यादातर टूरिस्ट नाइटलाइफ को एन्जॉय करने आते हैं। भूपी रोड, काठमांडू में मौजूद इस जगह पर आप केवल 188 रुपए खर्च करके जा सकते हैं।

Credit: istock

मोक्ष लाइव

यहां का संगीत आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। रात में यहां पर डीजे नाइट के साथ ही कॉकटेल भी उपलब्ध है। 200 रुपए से भी कम खर्च करके आप यहां जाकर दोस्त भी बना सकते हैं।

Credit: istock

स्टूडियो 54

युवाओं के बीच ये जगह नेपाल में काफी ज्यादा पॉपुलर है। डांस फ्लोर, डिस्को पर आप पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं वहीं अगर आप विदेशी पर्यटक हैं तो आपसे 1 भी रुपए एंट्री फीस नहीं ली जाएगी।

Credit: istock

बुद्धा पब

यहां की वाइब आपको दीवाना बना देगी। बेहद किफायती भोजन और जबरदस्त म्यूजिक यहां की खासियत है। नरसिंह चौक मार्ग, काठमांडू में स्थित इस जगह पर जाने के लिए मात्र 400 नेपाली रुपए की जरूरत पड़ेगी।

Credit: istock

टेमारिड रेस्टोरेंड

यहां पर आप अकेले या दोस्तों के साथ जाकर जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का माहौल काफी ज्यादा शानदार है। 250 से भी कम खर्च करके यहां आप जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: istock

सैम्स

इस जगह पर अगर आप नाइटआउट के लिए जाते हैं तो यहां पर आपको बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक मिल जाएंगे। यहां की एंट्री फीस भी 200 रुपए से कम है।

Credit: istock

जाने से पहले इस बात का रखें ध्यान

इन बार और रेस्टोरेंट की कीमत समय-समय के साथ बदलती रहती है। ऐसे में अगर आप इन जगहों की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो एकबार ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी जानकारी और करेंट प्राइज देख लें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में अपना रुपया है महाराजा, हद से ज्यादा सस्ते में करिए सैर सपाटा

Find out More