Sep 23, 2024
अगर आपको नाइटलाइफ का लुत्फ उठाना है तो चंडीगढ़ से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती है। चंडीगढ़ में कई ऐसे नाइट क्लब हैं हैं जहां जाकर आपको नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है।
Credit: istock
मध्य मार्ग सेक्टर 8C चंडीगढ़ में स्थित नाइट क्लब स्कोर में वीकेंड पर जाकर आप रात 2 बजे तक जमकर पार्टी कर सकते हैं। यहां का माहौल काफी ज्यादा शानदार है जहां डीजे पर आप जमकर डांस कर सकते हैं। 1 हजार रुपए में बड़े ही आराम से आप अकेले यहां एन्जॉय कर सकते हैं।
Credit: istock
केवल 800 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करके आप बैंकॉक जैसी फीलिंग चंडीगढ़ में ले सकते हैं। ये शानदार पब द टॉय होटल सेक्टर 34A में स्थित है जहां आप नए दोस्त भी बना सकते हैं।
Credit: istock
सेन्ट्रल मॉल इंड्रस्टियल एरिया फेस 1 में पारा नाइटक्लब स्थित है। यहां की ड्रिंक्स आपको दीवाना बना देंगी। प्रति व्यक्ति 1500 से भी कम रुपए देकर आप यहां पर एन्जॉय कर सकते हैं।
Credit: istock
सेक्टर 9 पंचकुला में हॉप्स एंड ग्रेन नाइटक्लब स्थित है। यहां पर ज्यादातर दूसरे शहरों से लोग आते हैं ऐसे में आप बड़े ही आसानी से लोगों से घुल मिल सकते हैं। हर दिन ये जगह खुली रहती है।
Credit: istock
1100 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाकर आर पैडलर्स में रातभर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का स्टाफ काफी ज्यादा मददगार है वहीं यहां के खाने और ड्रिंक्स के सामने विदेश का कोई भी पब फेल है।
Credit: istock
द ग्रेड बीयर में 1500 रुपए खर्च करके दो लोग आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। मध्यमार्ग सेक्टर 26 पर स्थित इस पब में मॉकटेल के अलावा खाने-पीने की तमाम चीजें मिलेंगी।
Credit: istock
केवल 900 रुपए खर्च करके इस लाउंज में जाकर आप विदेशों वाली फीलिंग ले सकते हैं। मध्यमार्ग सेक्टर 26 में स्थित इस लाउंज में रात में काफी ज्यादा क्राउड एन्जॉय करने के लिए आता है।
Credit: istock
चंडीगढ़ के इन नाइट क्लबों में आपको काफी अच्छा क्राउड मिलेगा। हालांकि, समय के साथ एन्ट्री फीस में बदलाव होता रहता है ऐसे में यहां पर नाइट स्पेंड करने से पहले करेंट एंट्री फीस जानकर ही यात्रा करें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More