​समर वेकेशन में करनी है सस्ती फैमिली ट्रिप, तो भारत की इन खूबसूरत जगहों का बनाएं प्लान​

Srishti

Apr 27, 2024

​नैनीताल​

दिल्ली के पास होने की वजह से ये हिल स्टेशन भी किसी से कम नहीं है। यहां भी आप अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आ सकते हैं। यहां देखने के लिए काफी कुछ है, आप चाहें नैनी झील चले जाएं वहां बोटिंग कर लें, पास में नैना देवी मंदिर में भी जाकर दर्शन कर सकते हैं।

Credit: canva

​वाराणसी​

वाराणसी भारत की ऐसी जगह है, जहां आप घूमने फिरने के शौक के साथ-साथ धार्मिक चीजों का भी ज्ञान ले सकते हैं। वाराणसी जहां हर बजट के हिसाब से रहने, खाने-पीने और घूमने की व्यवस्था एकदम लो बजट में मौजूद है।

Credit: canva

​गोकरना​

समुद्र तट, किले, कैफे और वॉटर स्पोर्ट्स, गोकरना में आपको यह सब मिलेगा, वो भी गोवा के आधे दाम में। यहां आपको टैक्सी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस जगह को आप टू-वीलर में एक्पलोर कर सकते हैं।

Credit: canva

​ऋषिकेश ​

ऋषिकेश को सही तरीके से एक्सपीरिएंस करना है, तो वहां नदी के किनारे कैम्पिंग जरूर करें। कैम्पिंग के इस पैकेज में खाने से लेकर बॉनफायर, ट्रेकिंग और माउनटेन क्लाइंबिंग भी शामिल है। आप वहां हर की पौड़ी और मनसा देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।

Credit: canva

​​अमृसतर​

खूबसूरत अमृसतर स्वर्ण मंदिर के लिए बेहद मशहूर है। यहां से आती गुरबानी की मधुर आवाज यहां से आने जाने वाले लोगों को रोक देती है और इस मंदिर के दर्शन करने पर मजबूर कर देती है। इस स्वर्ण मंदिर में आप मुफ्त में लंगर का भी स्वाद चख सकते हैं।

Credit: canva

​शिमला​

बच्चों को घुमाने के लिहाज से हम शिमला को कैसे भूल सकते हैं। मई-जून के महीने में शहर की गर्मी से राहत पाने के लिए आप यहां कुछ दिन के लिए आ सकते हैं। समर वेकेशन के लिए इससे बेस्ट और सस्ती जगह आपको कहीं नहीं मिल सकती।

Credit: canva

​दार्जीलिंग​

दार्जीलिंग एक ऐसी जगह है, जो अब बच्चों के बीच भी फेवरेट बनती जा रही है। ये हिल स्टेशन चाय की चुस्कियों का मजा लेने के लिए, टाइगर हिल्स पर सूर्योदय को निहारने के लिए और शानदार कंचनजंगा की खूबसूरती से घिरी हुई है।

Credit: canva

​मुन्नार​

मुन्नार के खूबसूरत चाय के बागान देखने आपको ज़िंदगी में एक बार ज़रूर आना चाहिए। मई के महीने में आपको इस वक्त सस्ते होटल मिल जाएंगे। इसके अलावा घूमने के लिए आप टैक्सी की जगह ऑटो कर सकते हैं, इससे भी आप काफी पैसा बचा लेंगे।

Credit: canva

​सिक्किम​

सिक्किम भारत के सबसे प्यारे और सस्ते हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। ये जगह वैसे तो गर्मियों में घूमने के लिए बढ़िया है, लेकिन अगर यहां का जन्नत जैसा नजारा देखना है, तो सर्दियों के महीनों में भी आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। इस दौरान पूरा शहर सफेद बर्फ की चादर से ढक जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 हजार रुपए खर्च कर घूमें ये शानदार हिल स्टेशंस, वीकेंड बनेगा खास

ऐसी और स्टोरीज देखें