Apr 27, 2024
दिल्ली के पास होने की वजह से ये हिल स्टेशन भी किसी से कम नहीं है। यहां भी आप अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आ सकते हैं। यहां देखने के लिए काफी कुछ है, आप चाहें नैनी झील चले जाएं वहां बोटिंग कर लें, पास में नैना देवी मंदिर में भी जाकर दर्शन कर सकते हैं।
Credit: canva
वाराणसी भारत की ऐसी जगह है, जहां आप घूमने फिरने के शौक के साथ-साथ धार्मिक चीजों का भी ज्ञान ले सकते हैं। वाराणसी जहां हर बजट के हिसाब से रहने, खाने-पीने और घूमने की व्यवस्था एकदम लो बजट में मौजूद है।
Credit: canva
समुद्र तट, किले, कैफे और वॉटर स्पोर्ट्स, गोकरना में आपको यह सब मिलेगा, वो भी गोवा के आधे दाम में। यहां आपको टैक्सी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस जगह को आप टू-वीलर में एक्पलोर कर सकते हैं।
Credit: canva
ऋषिकेश को सही तरीके से एक्सपीरिएंस करना है, तो वहां नदी के किनारे कैम्पिंग जरूर करें। कैम्पिंग के इस पैकेज में खाने से लेकर बॉनफायर, ट्रेकिंग और माउनटेन क्लाइंबिंग भी शामिल है। आप वहां हर की पौड़ी और मनसा देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।
Credit: canva
खूबसूरत अमृसतर स्वर्ण मंदिर के लिए बेहद मशहूर है। यहां से आती गुरबानी की मधुर आवाज यहां से आने जाने वाले लोगों को रोक देती है और इस मंदिर के दर्शन करने पर मजबूर कर देती है। इस स्वर्ण मंदिर में आप मुफ्त में लंगर का भी स्वाद चख सकते हैं।
Credit: canva
बच्चों को घुमाने के लिहाज से हम शिमला को कैसे भूल सकते हैं। मई-जून के महीने में शहर की गर्मी से राहत पाने के लिए आप यहां कुछ दिन के लिए आ सकते हैं। समर वेकेशन के लिए इससे बेस्ट और सस्ती जगह आपको कहीं नहीं मिल सकती।
Credit: canva
दार्जीलिंग एक ऐसी जगह है, जो अब बच्चों के बीच भी फेवरेट बनती जा रही है। ये हिल स्टेशन चाय की चुस्कियों का मजा लेने के लिए, टाइगर हिल्स पर सूर्योदय को निहारने के लिए और शानदार कंचनजंगा की खूबसूरती से घिरी हुई है।
Credit: canva
मुन्नार के खूबसूरत चाय के बागान देखने आपको ज़िंदगी में एक बार ज़रूर आना चाहिए। मई के महीने में आपको इस वक्त सस्ते होटल मिल जाएंगे। इसके अलावा घूमने के लिए आप टैक्सी की जगह ऑटो कर सकते हैं, इससे भी आप काफी पैसा बचा लेंगे।
Credit: canva
सिक्किम भारत के सबसे प्यारे और सस्ते हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। ये जगह वैसे तो गर्मियों में घूमने के लिए बढ़िया है, लेकिन अगर यहां का जन्नत जैसा नजारा देखना है, तो सर्दियों के महीनों में भी आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। इस दौरान पूरा शहर सफेद बर्फ की चादर से ढक जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स