​बिजनौर के पास मौजूद हैं ये हिल स्टेशंस वीकेंड में दोस्तों संग करें विजिट

Medha Chawla

Jul 26, 2024

​धनोल्टी

धनोल्टी की गिनती उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। बिजनौर से धनोल्टी की दूरी करीब180 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Rajasthan Package

​ऋषिकेश

बिजनौर के पास ऋषिकेश घूमने की बेहद सुंदर जगहों में से एक है। बिजनौर से यहां की दूरी करीब 110 किलोमीटर है।

Credit: Canva

Hill Stations Near Meerut

​भीमताल

वीकेंड में बिजनौर से आप घूमने के लिए भीमताल का प्लान कर सकते हैं। बिजनौर से यहां की दूरी करीब 205 किलोमीटर है।

Credit: Canva

जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत

​कानाताल

कानाताल एक सुंदर हिल स्टेशन है। वीकेंड में घूमने के लिए कानाताल बढ़िया जगह है। बिजनौर से कानाताल की दूरी करीब 180 किलोमीटर है।

Credit: Twitter

​नैनीताल

बिजनौर से वीकेंड में आप घूमने के लिए नैनीताल का ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। बिजनौर से नैनीताल की दूरी करीब 200 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​लैंसडाउन

लैंसडाउन बहुत ही शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। वीकेंड में आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। बिजनौर से यहां की दूरी करीब 120 किलोमीटर है।

Credit: Twitter

​चोपता

चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। बिजनौर से चोपता की दूरी करीब 270 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​मसूरी

वीकेंड में आप बिजनौर से घूमने के लिए मसूरी आ सकते हैं। बिजनौर से यहां की दूरी करीब 175 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​चकराता

चकराता किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चकराता में आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। बिजनौर से यहां की दूरी करीब 230 किलोमीटर है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगस्त में घूमने के लिए कर्नाटक की ये जगह हैं खूबसूरत, गर्लफ्रेंड संग बनाएं ट्रैवल प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें