Sep 1, 2023

BY: Medha Chawla

देहरादून के आसपास ये हैं घूमने की BEST जगहें, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा मजा

देहरादून के पास घूमने वाली जगहों में सबसे पास मसूरी है। मसूरी को देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में गिना जाता है।

Credit: Canva

IRCTC Package For Odisha

देहरादून के पास घूमने वाली जगहों में ऋषिकेश भी है। ऋषिकेश गढ़वाल क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के साथ ही चार धाम का प्रारंभिक बिंदु भी है।

Credit: Canva

पढ़ें आज की ताजा खबर

हरिद्वार

देहरादून के पास घूमने वाली जगहों में हरिद्वार भी काफी स्पेशल है। हरिद्वार को गंगा-द्वार भी कहा जाता है, क्योंकि पवित्र नदी गंगा हरिद्वार से मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है।

Credit: Canva

धनोल्टी

देहरादून के पास घूमने के लिए आप धनोल्टी भी जा सकते हैं। धनोल्टी अपने अद्भुत नजारों और शक्तिशाली हिमालय के मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva

कोटद्वार

कोटद्वार भी देहरादून के पास घूमने वाली खास जगहों में से एक है। कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। ​

Credit: Canva

लंढौरा

देहरादून के पास घूमने वाली जगहों की लिस्ट में लंढौरा का नाम भी है। देशभर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

चकराता

अपने शांत माहौल और प्रदूषण रहित माहौल के लिए चकराता मशहूर है। ये ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षक स्थान है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सितंबर में घूमने की ये हैं 7 बढ़िया जगहें, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें