Sep 1, 2023
BY: Medha ChawlaCredit: Canva
Credit: Canva
देहरादून के पास घूमने वाली जगहों में हरिद्वार भी काफी स्पेशल है। हरिद्वार को गंगा-द्वार भी कहा जाता है, क्योंकि पवित्र नदी गंगा हरिद्वार से मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है।
Credit: Canva
देहरादून के पास घूमने के लिए आप धनोल्टी भी जा सकते हैं। धनोल्टी अपने अद्भुत नजारों और शक्तिशाली हिमालय के मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है।
Credit: Canva
कोटद्वार भी देहरादून के पास घूमने वाली खास जगहों में से एक है। कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है।
Credit: Canva
देहरादून के पास घूमने वाली जगहों की लिस्ट में लंढौरा का नाम भी है। देशभर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।
Credit: Canva
अपने शांत माहौल और प्रदूषण रहित माहौल के लिए चकराता मशहूर है। ये ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षक स्थान है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स