May 1, 2024
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय में स्थित ऋषिकेश में गंगा पर राफ्टिंग का आनंद लिया जा सकता है। यहां चार खंड हैं- ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश , शिवपुरी से ऋषिकेश, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश और कौडियाला से ऋषिकेश।
Credit: canva
कुंडलिका नदी, कोलाड, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के कोलाड में कुंडलिका नदी रिवर राफ्टिंग के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है।
Credit: canva
ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे लंबी नदियों में से एक है और देश में सबसे चैलेंजिंग राफ्टिंग का अनुभव देती है।
Credit: canva
लद्दाख के जांस्कर नदी सिंधु नदी की मेन कनेक्टिंग नदी है, जो पूरी तरह से लद्दाख, भारत के भीतर बहती है। यहां आप रिवर राफ्टिंग को एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: canva
यह नदी भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छे स्थलों में से एक है। यह जगह भी भारत में रिवर राफ्टिंग को और भी ज्यादा राेमांचकारी बनाती है।
Credit: canva
यह नदी भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कर्नाटक में दांडेली दक्षिण भारत में एक और लोकप्रिय राफ्टिंग डेस्टिनेशन है।
Credit: canva
ब्यास नदी रिवर राफ्टिंग के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है। कुल्लू भारत में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है।
Credit: canva
ये जगह शिमला से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तत्तापानी अपने सुंदर झरनों के साथ-साथ सतलज नदी पर राफ्टिंग के अवसरों के लिए जाना जाता है।
Credit: canva
सिक्किम में तीस्ता नदी भारत की सबसे खूबसूरत नदियों में से एक है और देश के बेस्ट राफ्टिंग में से एक है। यह जगह रिवर राफ्टिंग के लिए काफी चैलेंजिंग है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स