सितंबर में स्वर्ग बन जाती है कश्मीर की धरती, वीकेंड पर ऐसे करें ट्रिप प्लान

Srishti

Aug 30, 2024

​श्रीनगर​

श्रीनगर आएं और डल झील में शिकारा नहीं किया, तो यहां की यात्रा अधूरी है। खूबसूरत श्रीनगर में ऐतिहासिक लाल चौक के कई सारे बाग और दूसरी जगहें भी देखने लायक हैं।

Credit: instagram

मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?

​पहलगाम​

लिद्दर नदी के किनारे बसा हुआ, यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। हरी-भरी घाटियां, शांत झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और लिद्दर नदी का शांत बहाव इस घाटी को एक स्वर्ग जैसा बनाते हैं।

Credit: instagram

गुनगुना पानी पीने के फायदे

​सोनमर्ग​

सोनमर्ग कश्मीर की एक और खूबसूरत घाटी है जिसे 'मेडोज ऑफ गोल्ड' के नाम से भी जाना जाता है। सितंबर के महीने में तो यहां का नजारा स्वर्ग से भी सुंदर दिखता है।

Credit: instagram

​अशमुकाम दरगाह​

पहलगाम के करीब पहाड़ों पर स्थित यह वही दरगाह है, जहां बजरंगी भाईजान फिल्म की लोकप्रिय कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' की शूटिंग हुई थी।

Credit: instagram

​​बेताब वैली​

बेताब वैली में घुड़सवारी, ट्रेकिंग, कैम्पिंग जैसे कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है। पहले इस वैली का नाम हागून था, फिर फिल्म बेताब की शूटिंग के बाद से इसका नाम बेताब वैली पड़ गया।

Credit: instagram

​गुलमर्ग गोंडोला​

गुलमर्ग गोंडोला में एशिया की सबसे ऊंची कार केबल है। ये कटरा से लगभग 273 किमी दूर है। कटरा से आप सीधे टैक्सी या बस पकड़कर गुलमर्ग पहुंच सकते हैं।

Credit: instagram

​यूसमर्ग​

यूसमर्ग कश्मीर की एक छिपी हुई रत्न है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। घने जंगल, सुंदर घाटियां, और बर्फ से ढके पहाड़ यूसमर्ग को एक शांतिपूर्ण और आकर्षक स्थान बनाते हैं।

Credit: instagram

​लेह लद्दाख​

ऊंचे पहाड़, अल्पाइन झीलें लेह में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। इस जगह पर बाइक से आना हर बाइक लवर का सपना होता है।

Credit: instagram

​पुलवामा​

पुलवामा, श्रीनगर जिले का एक छोटा शहर है, जहां आप सेब के बाग, झरने और प्राकृतिक घाटियां देख सकते हैं। गर्मियों में ट्रैकिंग और सर्दियों में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए आप यहां आ सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं देश के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक, शानदार नजारे देख आपकी भी तबीयत होगी खुश

ऐसी और स्टोरीज देखें