यहां जमीं पर उतर आते हैं बादल, खूबसूरती देती है स्वर्ग लोक को टक्कर

Srishti

Jun 30, 2024

उत्तराखंड का रानीखेत ​

रानीखेत उत्तराखंड की खूबसूरत और शांत जगहों में शामिल है। ये हिल स्टेशन कुमाऊं में प्रकृति की गोद में बसा हुआ है।

Credit: canva

​बारिश के दिन​

रानीखेत का मतलब है 'रानी का खेत' जो समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर है। बारिश के दिनों में रानीखेत और भी खूबसूरत हो जाता है।

Credit: canva

मानसून डाइट

दिल्ली से दूरी

रानीखेत दिल्ली से करीब 376 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यानि आप सिर्फ 9 घंटे की ड्राइव करके रानीखेत पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

शहजादा, सिपाही और तवायफ

सेब के बगीचे

रानीखेत काफी शांत हिल स्टेशन है। यहां सेब के बगीचे, खुबानी के बगीचे हैं जो देखने लायक हैं। रानीखेत में झूला देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं जो 7 किलोमीटर दूर है।

Credit: canva

​मजखाली गांव​

इसके अलावा चौबटिया गार्डन, हैडाखान बाबा का आश्रम, बिनसर महादेव मंदिर भी घूम सकते हैं। टूरिस्ट यहां के पास में स्थित मजखाली गांव भी घूम सकते हैं।

Credit: canva

​फॉगी मौसम और बारिश​

रानीखेत के पहाड़ों पर फॉगी मौसम, बारिश और बहते झरने आपका दिल जीत लेंगे। यहां के खेत बारिश के बार और हरे हो जाते हैं।

Credit: canva

​खूबसूरती में चार-चांद​

सीढ़ीनुमा खेत रानीखेत की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप प्रकृति की गोद में बैठे हैं।

Credit: canva

शीतलखेत

​कुछ और प्रकृति से भरपूर शानदार नजारे देखना चाहते हैं, तो यहां की छुपी हुई जगहों में से एक है शीतलखेत जरूर जाएं, जो रानीखेत से केवल एक घंटे की दूरी पर स्थित है।​

Credit: canva

गेस्ट हाउस

​रानीखेत में सबसे अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ बजट फ्रेंडली सुविधाओं वाले गेस्टहाउस मौजूद हैं। यहां आपको शानदार होटल और रिसॉर्ट के भी ऑप्शन मिल जाएंगे। ​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंग्रेजों ने नहीं राजा ने खोजा था ये हिल स्टेशन, मानसून में दोगुना आता है मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें