Oct 15, 2023
दोस्तों के साथ दिल्ली की नाइट लाइफ का मजा लेना है, तो ये क्लब्स बहुत ही शानदार हो सकते हैं।
Credit: Canva
चाणक्यपुरी नई दिल्ली की होटल सम्राट वाला की नाइट क्लब नाचने गाने के लिए बेहतरीन जगह है। सोमवार रात क्लब बंद रहता है।
ईरोस की शांघ्री ला होटल में प्रीवी नाम का क्लब है जो सनडे नाइट की क्लबिंग के लिए जबरदस्त ऑप्शन है।
चाणक्यपुरी वाला सोहो भी नाइट क्लबिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
हौज खास में भी क्लबिंग के लिए कई सारे शानदार क्लब्स हैं, इसमें से समर हाउस कैफे भी बढ़िया जगह है।
दिल्ली का कोड क्लब भी नाचने गाने के लिए बढ़िया जगह है। आप अगर हिंदी गानों के शौकीन हैं, तो फिर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
नोएडा में क्लबिंग करनी है, तो स्काई हाउस भी बढ़िया जगह है। लॉजिक्स मॉल के इस क्लब में आपको खाने के लिए भी बढ़िया ऑप्शन मिल जाएंगे।
नोएडा के गार्डन्स गेलेरिया में टाइम मशीन नाम का क्लब है। जहां आप नाइट पार्टीज करने के लिए दोस्तों के साथ विजिट कर सकते है।
गुडगाव का ये रेस्टो बार भी घुमने फिरने नाचने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स