दिल्लीवाले सस्ते में घूम रहे वो हिल स्टेशन, जहां 60 रुपए में मिल जाता है भरपेट खाना

Srishti

Sep 29, 2024

​हिमालय के नजारे​

हिल स्टेशन की वादियों में बैठकर, हिमालय के नजारे को देखते हुए, हरी-भरी घाटियों को निहारते हुए सारा तनाव दूर हो जाता है।

Credit: canva

माता की चौकी ऐसे सजाएं

पहाड़ों वाली मैगी

खासतौर से दिल्लीवालों को तो पहाड़ों के सामने मैगी खाने का बड़ा मजा आता है।

Credit: canva

Navratri Pakora Recipes

अनोखी जगह

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां मात्र 60 रुपए में पेट भर जाता है।

Credit: canva

ऋषिकेश

हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश की, जो दिल्ली से बस 4 से 5 घंटे दूर है।

Credit: canva

​किराए पर स्कूटी​

कम पैसों में घूमने के लिए ऋषिकेश से अच्छी जगह कोई और नहीं है। यहां घूमने के लिए आप 200 से 300 तक की किराए पर स्कूटी भी ले सकते हैं और जितना मर्जी हो एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: canva

फ्री के आश्रम

फ्री में रहने के लिए यहां कई आश्रम हैं, जहां आप सस्ते में ठहर सकते हैं।

Credit: canva

​शाकाहारी खाना​

ऋषिकेश में आपको केवल शाकाहारी खाना ही मिलेगा। यहां नॉन वेज तो बिल्कुल नहीं मिलता और ना ही यहां शराब की बिक्री होती है।

Credit: canva

रोटी, दाल और चावल

ब्रेकफास्ट में यहां पूरी, सब्जी और बाकी स्ट्रीट फूड 30 रुपए में मिलते हैं। वहीं डिनर में आपको यहां रोटी, दाल और चावल मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 50 रुपए है।

Credit: canva

​एडवेंचर एक्टिविटीज​

ऋषिकेश को एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मसूरी से 2 घंटे की दूरी पर बसा है स्वर्ग से सुंदर हिल स्टेशन, मुंह से निकल जाएगा WOW

ऐसी और स्टोरीज देखें