Sep 29, 2024
हिल स्टेशन की वादियों में बैठकर, हिमालय के नजारे को देखते हुए, हरी-भरी घाटियों को निहारते हुए सारा तनाव दूर हो जाता है।
Credit: canva
खासतौर से दिल्लीवालों को तो पहाड़ों के सामने मैगी खाने का बड़ा मजा आता है।
Credit: canva
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां मात्र 60 रुपए में पेट भर जाता है।
Credit: canva
हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश की, जो दिल्ली से बस 4 से 5 घंटे दूर है।
Credit: canva
कम पैसों में घूमने के लिए ऋषिकेश से अच्छी जगह कोई और नहीं है। यहां घूमने के लिए आप 200 से 300 तक की किराए पर स्कूटी भी ले सकते हैं और जितना मर्जी हो एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Credit: canva
फ्री में रहने के लिए यहां कई आश्रम हैं, जहां आप सस्ते में ठहर सकते हैं।
Credit: canva
ऋषिकेश में आपको केवल शाकाहारी खाना ही मिलेगा। यहां नॉन वेज तो बिल्कुल नहीं मिलता और ना ही यहां शराब की बिक्री होती है।
Credit: canva
ब्रेकफास्ट में यहां पूरी, सब्जी और बाकी स्ट्रीट फूड 30 रुपए में मिलते हैं। वहीं डिनर में आपको यहां रोटी, दाल और चावल मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 50 रुपए है।
Credit: canva
ऋषिकेश को एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स