Aug 17, 2024
उत्तरप्रदेश का शहर गोरखपुर अपने आप में सबसे खास है। सीएम योगी के इस शहर में घूमने की एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है।
Credit: canva
लेकिन आज हम खास तौर से गोरखपुर के आसपास के हिल स्टेशन की बात करेंगे, जहां आप अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड या परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: canva
पालपा नाम का ये हिल स्टेशन नेपाल में है और गोरखपुर से बस 152 किलोमीटर की दूरी पर है।
Credit: canva
पालपा में आपको हिमालय जैसी खूबसूरती देखने को मिलती है। इसके अलावा आपको यहां तानसेन बाजार, तानसेन दरबार और भैरवस्थान मंदिर भी घूमने को मिलता है।
Credit: canva
नेपाल में ही बांदीपुर हिल स्टेशन भी है, जो गोरखपुर से 268 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप गोरखपुर घूम रहे हैं तो आपको बांदीपुर भी जरूर जाना चाहिए।
Credit: canva
बांदीपुर हिल स्टेशन में पैराग्लाइडिंग, कैविंग, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटी होती है, जो काफी मजेदार है।
Credit: canva
नेपाल में ही पोखरा नाम का जगह भी है, जहां काफी ज्यादा लोग घूमने आते हैं। पोखरा तो गोरखपुर में मात्र 278 किलोमीटर दूर है।
Credit: canva
पोखरा में ट्रेकिंग करना सबसे ज्यादा मजेदार होता है। यहां पर देवी का झरना और फेवा झील भी है। पोखरा की पैराग्लाइडिंग भी काफी फेमस है।
Credit: canva
काठमांडू नेपाल की राजधानी है और गोरखपुर से 330 किलोमीटर दूर है। ये भी काफी खूबसूरत है, जिसके नजारे आपकी हर थकान को दूर कर देते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स