Feb 02, 2025
हिल स्टेशन की तलाश में पर्यटक ऋषिकेश की यात्रा जरूर करते हैं। ऐसे में अगर आप ऋषिकेश जा रहे हैं तो इस बार आपका मजा दोगुना होने वाला है।
Credit: Istock
ऋषिकेश की यात्रा के बाद आप सीधा घर मत लौट आना। ऋषिकेश से 73 किलोमीटर की दूरी पर ऐसी स्वर्ग सी जगह मौजूद है जो आपको हैरान करे देगी।
Credit: Istock
सस्पेंस को खत्म करते हैं। हम बात कर रहे हैं कानाताल हिल स्टेशन की जहां आप ऋषिकेश से 2 घंटे की ड्राइव करके बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं।
Credit: Istock
प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ कानाताल छोटा सा हिल स्टेशन है। जहां की मनमोहक वादियां हिमालय का अद्भुत दृश्य आपका दिल बाग-बाग कर देंगे।
Credit: Istock
बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियों के साथ-साथ कल-कल बहती हुई नदियों की आवाज आपका दिन बना देंगी। शायद ही आप इस लम्हे को कभी भूल पाएं।
Credit: Istock
एडवेंचर के शौकीन लोगों को भी ये जगह बेहद पसंद आएगी। ट्रैकिंग के लिए यहां कई रूट हैं जहां आप खुद को चुनौती देते हुए यात्रा कर सकते हैं।
Credit: Istock
अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं तो भी ये जगह आपको रास आएगी। यहां आपको स्वादिष्ट पहाड़ी खाना और भट की दाल मिल जाएगी।
Credit: Istock
सड़क मार्ग से कानाताल अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रहने के लिए यहां आपको कॉटेज से लेकर शानदार रिसॉर्ट्स तक कम दाम में मिल जाएंगे।
Credit: Istock
चाहे आप प्रकृति की गोद में 2 पल शांति के बिताना चाहते हों या एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं। कानाताल घूमने का अनुभव आपको अनूठा एहसास देगा।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स