​बरेली के पास मौजूद हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशंस, दोस्तों संग वीकेंड रहेगा स्पेशल

Medha Chawla

Jul 16, 2024

​नैनीताल

बरेली के पास घूमने के लिए नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। कम बजट में भी आप यहां आसानी से घूमने के लिए आ सकते हैं। बरेली से नैनीताल की दूरी करीब 170 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC CHARDHAM PKG

​भीमताल

बरेली से आप घूमने के लिए भीमताल भी जा सकते हैं। भीमताल में घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। बरेली से भीमताल की दूरी करीब 135 किलोमीटर है।

Credit: Canva

IRCTC Bhutan Package

​मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। बरेली से यहां की दूरी करीब 175 किलोमीटर है।

Credit: Canva

अब सफेद बाल होंगे काले

​कैंची धाम

बरेली से आप वीकेंड में घूमने के लिए कैंची धाम आ सकते हैं। कैंची धाम में ही नीब करौरी महाराज जी का आश्रम है। बरेली से कैंची धाम की दूरी 150 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​कौसानी

बरेली से घूमने के लिए कौसानी भी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। बरेली से कौसानी की दूरी करीब 260 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​बिनसर

बरेली से आप घूमने के लिए बिनसर पहुंच सकते हैं। बिनसर से आप त्रिशूला और नंदा देवी के शानदार नजारे देख सकते हैं। बरेली से बिनसर की दूरी 230 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​मुनस्‍यारी

बरेली से आप घूमने के लिए मुनस्‍यारी का प्लान कर सकते हैं। मुनस्यारी से यहां की दूरी करीब 405 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​रानीखेत

बरेली से आप घूमने के लिए रानीखेत का प्लान कर सकते हैं। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। बरेली से यहां की दूरी करीब 205 किलोमीटर है।

Credit: Canva

​अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। वीकेंड में आप बरेली से यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। बरेली से यहां की दूरी 210 किलोमीटर है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जुलाई में महाराष्ट्र की ये जगह हैं हनीमून के लिए खास, मानसून में आएगी जन्नत जैसी फील

ऐसी और स्टोरीज देखें