​अगस्त में घूमने के लिए छत्तीसगढ़ की ये जगह हैं बेस्ट, माता-पिता को जरूर घुमाएं

Medha Chawla

Jul 25, 2024

​मदकू द्वीप

मदकू द्वीप छत्तीसगढ़ का खूबसूरत द्वीप है। मदकू द्वीप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। अगस्त के महीने में यहां जरूर आना चाहिए।

Credit: Twitter

IRCTC Bhutan Package

​तीरथगढ़ वाटरफॉल

तीरथगढ़ फॉल भारत के सबसे ऊंचे झरने में से एक है। आपको यहां घूमने के लिए जरूर आना चाहिए। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शंस मिलेंगे।

Credit: Canva

ग्रेटर नोएडा के पास हिल स्टेशंस

​चित्रकोट वाटरफॉल

चित्रकोट वाटरफॉल छत्तीसगढ़ की फेमस जगहों में से एक है। चित्रकोट वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है।

Credit: Canva

आईवीएफ से जुड़े मिथक और तथ्य

​जंगल सफारी रायपुर

जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़ के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। साथ ही ये एशिया में एकमात्र मानव निर्मित सफारी है।

Credit: Twitter

​भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है। ​भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है।

Credit: Twitter

​मैनपाट

मैनपाट छत्तीसगढ़ की सुंदर जगहों में से एक है। मैनपाट 'छत्तीसगढ़ का शिमला' के नाम से भी फेमस है

Credit: Twitter

​चिरमिरी

छत्तीसगढ़ का चिरमिरी हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। चिरमिरी को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग याजन्नत कहा जाता है।

Credit: Canva

​कोटमसर गुफा

कोटमसर गुफा बस्तर जिले में जगदलपुर के पास कांगेर घाटी नेशनल पार्क में है। कोटमसर गुफा को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं।

Credit: Twitter

​हांदावाड़ा वाटरफॉल

जगदलपुर का हांदावाड़ा वाटरफॉल देश के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है। वीकेंड में यहां भारी भीड़ होती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जुलाई में ब्वॉयफ्रेंड संग बनाएं थाईलैंड का प्लान, IRCTC लाया सस्ता पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें