Dec 29, 2024
गोवा के संग नए साल का जश्न, इन 8 जगहों पर जाकर करो सेलिब्रेट
prabhat sharmaनए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गोवा में इन 8 जगहों पर जाया जा सकता है।
बागा बीच नए साल की पार्टी के लिए बेस्ट जगह है। रिसॉर्ट्स और कई क्लब यहां मौजूद हैं।
कैंडोलिम बीच में नए साल पर शांतिपूर्ण और रोमांटिक माहौल आपको मिल जाएगा।
कोल्वा बीच पर नए साल का माहौल खास होता है। यहां पार्टी का आनंद ले सकते हैं।
दूधसागर झरना नए साल पर घूमने के लिए प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है।
अंजुना बीच का रुख नाइट लाइफ के शौकीन लोगों को जरूर करना चाहिए।
फोर्ट अगुआदा से समुद्र का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है जो आपका दिन बना देगा।
पालोलेम बीच का माहौल काफी ज्यादा रिलैक्सिंग और रिच है।
गोवा के नाइटक्लब नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए आदर्श स्थान हैं।
Thanks For Reading!
Next: शिमला से सिर्फ 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, ना जाम ना मिलेगी भीड़
Find out More