​देश छोड़ इस विदेशी जगह के फैन हैं अक्षय कुमार, बीवी बच्चों संग बिताते हैं फुर्सत के पल

Medha Chawla

Dec 1, 2023

​बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स में से एक है अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम बी-टाउन के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman PKG

​फैमिली को समय देते हैं अक्षय कुमार

अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अक्षय कुमार अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते।

Credit: Instagram

​फैमिली संग अक्षय खूब जाते हैं घूमने

अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ घूमने भी खूब जाते हैं।

Credit: Instagram

​अक्षय की फेवरेट जगह है केपटाउन

अक्षय कुमार की फेवरेट जगह केपटाउन है।

Credit: Instagram

​अक्षय ने खुद बताई थी ये बात

अक्षय कुमार ने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी फेवरेट जगह केपटाउन है।

Credit: Canva

​2017 में फैमिली संग अक्षय गए थे केपटाउन

अक्षय कुमार साल 2017 में फैमिली संग केपटाउन घूमने के लिए गए थे।​

Credit: Instagram

​केपटाउन में सेलिब्रेट किया था क्रिसमस और न्यू ईयर

अक्षय कुमार ने यहां क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था।

Credit: Instagram

​साउथ अफ्रीका में है केपटाउन

केपटाउन साउथ अफ्रीका की एक सुंदर हॉलिडे डेस्टिनेशन है।

Credit: Canva

56 की उम्र में भी हैं काफी फिट

56 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार काफी फिट हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Weekend के ये हैं सस्ते और बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, कम पैसे में मिलेगा ज्यादा मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें