Sep 20, 2024

स्वर्ग को टक्कर देते हैं नोएडा के ये नाइट क्लब, रातभर कर सकते हैं एन्जॉय

prabhat sharma

नोएडा की नाइटलाइफ है काफी शानदार

दिल्ली-NCR से सटे नोएडा की नाइटलाइफ काफी ज्यादा लुभावनी है। अगर आप खुदको रिलेक्स करने के लिए कहीं ट्रैवल करने का मन बना रहे हैं तो नोएडा की इन जगहों पर आपको जरूर से जरूर यात्रा करनी चाहिए।

Credit: canva

नो ऑबजेक्शन हाउस

जैसा की इसके नाम में ही छिपा है कि किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं। नोएडा के गार्डन गैलरिया में स्थित नो ऑबजेक्शन हाउस पब में आप शानदार नाइटलाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं। ये पब रात के 1 बजे तक खुला रहता है।

Credit: canva

नोएडा पब एक्सचेंज

ये पब नोएडा सेक्टर 18 के डीएलएफ मॉल में बना हुआ है। नोएडा पब एक्सचेंज में आप शानदार डीजे नाइट का लुत्फ उठाने के साथ ही सस्ते में ड्रिंक्स और खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: canva

बिग बॉयल लाउंज

नोएडा सेक्टर 38 गार्डन गैलरिया कि इस पब का माहौल आपको विदेश में होने का एहसास दिला देगा। यहां पर शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के साथ ही संगीत का भी आप मजा ले सकते हैं।

Credit: canva

स्काई हाउस

लाइव संगीत का आनंद लेने के लिए सेक्टर 32 लॉजिक्स सिटी सेंटर के इस पब में जाया जा सकता है। स्काई हाउस में छत पर बैठने की शानदार व्यवस्था है जहां आप मजेदार शाम बिता सकते हैं।

Credit: canva

द आयरिश हाउश

आयरिश थीम वाले इस पब में आपको बेहद शानदार माहौल मिलेगा। यहां का एम्बियंस आपको काफी ज्यादा सुकून देगा। आयरिश हाउस नोएडा सेक्टर 18 के डीएलफ मॉल में बना हुआ है।

Credit: canva

टूरकिशो कॉटेज

यहां पर आप इनडोर और आउटडोर बैठने के विकल्प के बीच चयन कर सकते हैं। कॉटेज की थीम को ध्यान में रखते हुए बने इस पब में आप बेहद आरामदायक माहौल एन्जॉय करेंगे जो आपको सुकून देगा।

Credit: canva

ब्लू क्लब और लाउंज

ब्लू क्लब और लाउंज सेक्टर 18 नोएडा में सबसे अच्छे पबों में से एक है। यहां डांस फ्लोर पर आपके पैर थिरकाने के लिए अपने आम मजबूर हो जाएंगे। यहां पर आप रोमांटिक नाइट आउट कर सकते हैं।

Credit: canva

चीनोज

नोएडा के दुर्लभ पबों में से एक चीनोज में आप जोशीले बॉलीवुड गाने पर जमकर नाच सकते हैं। ये नोएडा के सस्ते क्लबों में से एक है जो निश्चित रूप से आपका ध्यान लुभाएंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: हल्द्वानी से बस 1 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देखे बोलोगे धरती पर है स्वर्ग