Oct 3, 2024

गरीबों के लिए स्वर्ग है गाजियाबाद के ये नाइट क्लब, पूरी रात करो एन्जॉय

prabhat sharma

दिल्ली और नोएडा के नजदीक है गाजियाबाद

गाजियाबाद शहर दिल्ली और नोएडा के बेहद नजदीक स्थित है। यहां पर रहने वाले लोग शानदार और कम पैसों में अच्छी नाइटलाइफ इन्जॉय कर सकते हैं। गाजियाबाद में कुछ सस्ते और अच्छे नाइटक्लब मौजूद हैं।

Credit: instagram

लिटिल आफ्टर डार्क

गाजियाबाद के सस्ते और अच्छे नाइट क्लब में सबसे पहला नाम लिटिल आफ्टर डार्क का आता है। इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर में बसी इस जगह पर कम दाम खर्च करके आप लाइव म्यूजिक, डांस और शानदार ड्रिंक्स का आनंद ले सकते हैं।

Credit: instagram

द फ्लाइंग डचमैन

इंदिरापुरम गाजियाबाद में स्थित द फ्लाइंग डचमैन में आप शानदार नाइटलाइफ का मजा सस्ते में ले सकते हैं। यहां का माहौल युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करता है।

Credit: instagram

हैंगओवर क्लब

इंदिरापुरम, गाजियाबाद में स्थित हैंगओवर क्लब क्लब में 1 हजार रुपए में एक व्यक्ति आराम से पार्टी का लुत्फ उठा सकता है। यहां का माहौल आपको विदेश के किसी बड़े नाइटक्लब की याद दिला देगा।

Credit: instagram

वल्लाह क्लब

गाजियाबाद के डीमॉल में स्थित ये लोकप्रिय क्लब है अपने माहौल के लिए जाना जाता है। यहां का क्राउड काफी ज्यादा मिलनसार होता है जहां पर आप बेहद ही कम दाम में पूरी रात इन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: instagram

क्लबेट

इंदिरापुरम हबीटेट सेंटर में बनी ये जगह अपने लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती है। इस जगह पर जाकर आप दोस्तों के साथ या अकेले भी चिल कर सकते हैं।

Credit: instagram

हार्टबीट क्लब

हार्टबीट क्लब गाजियाबाद के सबसे अच्छे क्लबों में से एक है। आयुष टॉवर गाजियाबाद में स्थित इस जगह का माहौल काफी ज्यादा जीवंत है ऐसे में आप यहां कम पैसे देकर शानदार नाइटलाइफ इन्जॉय कर सकते हैं।

Credit: instagram

नेक्स्ट लेवल कैफे एंड लाउंज

सेक्टर 14 गाजियाबाद में स्थित नेक्स्ट लेवल कैफे एंड लाउंज बेहद ही खूबसूरत है। ये क्लब युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां का दाम भी अन्य कैफे और क्लब के मुकाबले बेहद कम है।

Credit: instagram

रेट कार्ड में होता रहता है बदलाव

गाजियाबाद के ये सारे ही क्लब हर पहलूओं में दिल्ली और गुड़गांव के क्लबों को टक्कर देते हैं। बहरहाल, इन क्लबों में एंट्री से पहले एकबार आप ताजा रेटकार्ड जरूर चेक कर लें।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली से 6 घंटे दूर बसा है स्वर्ग, खूबसूरती देखकर मालदीव में नहीं फूंकोगे पैसा

Find out More