Sep 6, 2024
prabhat sharmaPOK पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाला कश्मीर है। भारतीय कश्मीर से सटी सीमा पर स्थित इस जगह को अक्साई चिन और कश्मीर के हिस्सों में विभाजित किया गया है।
Credit: istock
पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाला कश्मीर बेहद सुंदर है। यहां पर्यटक सुंदर और ऐतिहासिक जगहों में घूमने के साथ-साथ मनमोहक घाटिया भी देख सकते हैं जिसकी सुंदरता के आगे विदेश फेल है।
Credit: istock
यहां मुज़फ़्फराबाद में पर्यटक डोड़ी पट्टी और रात्सू की यात्रा कर सकते हैं। इस क्षेत्र की हरी-भरी वादियां और नदियां आपका मन मोह लेंगी।
Credit: istock
यहां सैलानी शारदा और कैल की यात्रा कर सकते हैं। शारदा की प्राचीन शारदा पीठ मंदिर काफी फेमस है वहीं कैल ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए मजेदार है।
Credit: istock
POK में स्थित ये बांध नीली झील और चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां की सुंदरता और शांत वातावरण आपको तनावमुक्त करने का काम कर सकते हैं।
Credit: istock
हज़ारा डिवीजन में स्थित गंजास्क हरी-भरी वादियाँ और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। ये पर्यटक के लिए आदर्श स्थल है।
Credit: istock
प्रसिद्ध हिल स्टेशन नरान भी हज़ारा डिवीजन में ही स्थित है। यहां की ठंडी जलवायु और सुंदर नज़ारे काफी ज्यादा मनमोहक हैं।
Credit: istock
POK में स्थित वादी हांजा शांत वातावरण, हरियाली और खूबसूरत खेतों के लिए फेमस है। यहां की जीवनशैली आपका मन मोह लेंगी।
Credit: istock
अगर आप ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर वादी गिलगित आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां के बर्फ़ीले पहाड़ भी काफी ज्यादा मनमोहक हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स