पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बसी है जन्नत, खूबसूरती के सामने फेल है विदेश

Sep 6, 2024

prabhat sharma

POK क्या है?

POK पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाला कश्मीर है। भारतीय कश्मीर से सटी सीमा पर स्थित इस जगह को अक्साई चिन और कश्मीर के हिस्सों में विभाजित किया गया है।

Credit: istock

यात्रा प्रेमियों के लिए स्वर्ग है POK

पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाला कश्मीर बेहद सुंदर है। यहां पर्यटक सुंदर और ऐतिहासिक जगहों में घूमने के साथ-साथ मनमोहक घाटिया भी देख सकते हैं जिसकी सुंदरता के आगे विदेश फेल है।

Credit: istock

मुज़फ़्फराबाद

यहां मुज़फ़्फराबाद में पर्यटक डोड़ी पट्टी और रात्सू की यात्रा कर सकते हैं। इस क्षेत्र की हरी-भरी वादियां और नदियां आपका मन मोह लेंगी।

Credit: istock

नीलम घाटी

यहां सैलानी शारदा और कैल की यात्रा कर सकते हैं। शारदा की प्राचीन शारदा पीठ मंदिर काफी फेमस है वहीं कैल ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए मजेदार है।

Credit: istock

दासू

POK में स्थित ये बांध नीली झील और चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां की सुंदरता और शांत वातावरण आपको तनावमुक्त करने का काम कर सकते हैं।

Credit: istock

गंजास्क

हज़ारा डिवीजन में स्थित गंजास्क हरी-भरी वादियाँ और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। ये पर्यटक के लिए आदर्श स्थल है।

Credit: istock

नरान

प्रसिद्ध हिल स्टेशन नरान भी हज़ारा डिवीजन में ही स्थित है। यहां की ठंडी जलवायु और सुंदर नज़ारे काफी ज्यादा मनमोहक हैं।

Credit: istock

वादी हांजा

POK में स्थित वादी हांजा शांत वातावरण, हरियाली और खूबसूरत खेतों के लिए फेमस है। यहां की जीवनशैली आपका मन मोह लेंगी।

Credit: istock

वादी गिलगित

अगर आप ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर वादी गिलगित आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां के बर्फ़ीले पहाड़ भी काफी ज्यादा मनमोहक हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसी 5 जगह जहां पर रहना-खाना सब कुछ फ्री, नहीं खर्च करना होता 1 भी रुपया

ऐसी और स्टोरीज देखें