Jul 7, 2024
दिल्ली के सबसे फेमस गार्डन में सबसे पहला नाम लोधी गार्डन का है। यह गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है। इस गार्डन के अदंर मोहम्मद शश और सिकंदर लोदी की कब्र के साथ कुछ ऐतिहासिक स्मारक हैं।
Credit: canva
मुगल गार्डन में आपको फूलों की कई वैराइटी देखने को मिलेगी। ये मानसून में और भी खूबसूरत दिखता है।
Credit: canva
गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस भी दिल्ली के सबसे फेमस गार्डन में से एक है। यह पार्क 20 एकड़ में फैला हुआ है और साकेत, नई दिल्ली में स्थित है। चारों ओर फूल ही फूल देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। इसके अलावा गार्डन के बीच में आपको कई फव्वारे भी देखने को मिलेंगे।
Credit: canva
तालकटोरा गार्डन भी दिल्ली के सबसे फेमस गार्डन लिस्ट में शामिल है। यह गार्डन विलिंगडन क्रिसेंट, नई दिल्ली में स्थित है। दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए यह गार्डन सबसे अच्छा है।
Credit: canva
अक्षरधाम मंदिर के अंदर परिसर में बेहद खूबसूरत गार्डन है। यहां वैसे तो बाहर का कुछ भी खाने पीने का ले जाने की मनाही है लेकिन आप चाहें तो परिसर में ही मौजूद दुकानों में से खरीदकर खा सकते हैं।
Credit: canva
अगर आपको हिरण देखने का शौक है तो आपको दिल्ली के डियर पार्क जरूर जाना चाहिए। इस पार्क में आपको अलग-अलग तरह के हिरण देखने को मिलेंगे। डियर पार्क दिल्ली के हौज खास में स्थित है।
Credit: canva
हौज खास में डियर पार्क के अलावा और भी कई गार्डन मौजूद हैं। ये बगीचे टहलने और घूमने के लिए बेस्ट हैं। मानसून में तो ये और भी सुंदर दिखते हैं।
Credit: canva
लोटस टेम्पल बरसात के मौसम में अलग ही दिखता है। यहां मौजूद गार्डन और उसके फूल आपका दिन खास बना सकते हैं।
Credit: canva
सुंदर नर्सरी में आपको दूर-दूर तक प्राकृतिक नजारे और ऐतिहासिक इमारतें देखने के लिए मिलेंगी। ऐसे में अगर आप इस पार्क में घंटों तक चलते रहेंगे तब भी आप बोर नहीं होंगे।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स