Oct 11, 2022

​YouTube: बस 10 रुपये देकर 3 महीने तक देखें ad फ्री Videos

Medha Chawla

​मिल रहा है डिस्काउंट

YouTube द्वारा तीन-महीने का सब्सक्रिप्शन डिस्काउंट वाली कीमत में दिया जा रहा है। इस स्पेशल ऑफर की जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है।

Credit: iStock

​केवल इन्हें मिलेगा फायदा

इस प्रीमियम सर्विस ऑफर का फायदा केवल वही यूजर्स उठा सकते हैं, जिन्होंने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा हो।

Credit: iStock

​YouTube प्रीमियम स्पेशल ऑफर

स्पेशल ऑफर के तहत YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को 10 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर पीरियड के बाद यूजर्स को एक महीने के लिए 129 रुपये देने होंगे।

Credit: iStock

​कभी भी कर सकते हैं कैंसिल

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा यूजर्स को स्पेशल ऑफर खत्म होने के 7 दिनों पहले ही बताया जाएगा। यूजर्स सब्सक्रिप्शन को अपनी मर्जी से कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​दूसरा अकाउंट कर सकते हैं यूज

अगर आपने YouTube Premium का इस्तेमाल पहले किया हो तो इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठाने का एक तरीका ये है कि आप दूसरे गूगल अकाउंट को यूज करें।

Credit: iStock

​ऐसा दिखेगा ऑफर

गौर करने वाली बात ये है कि यूजर्स अगर ऐप के Get YouTube Premium ऑप्शन पर चले जाएंगे। तो उन्हें ये ऑफर दिखाई नहीं देगा। उन्हें इस लिंक- https://www.youtube.com/premium?app=desktop&cc=r3svf9tt8vxnpv पर जाना होगा।

Credit: iStock

​ये होगा अगला स्टेप

इसके बाद Get YouTube Premium बटन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को 10 रुपये का पेमेंट करना होगा और फिर मेंबरशिप एक्टिवेट हो जाएगा।

Credit: iStock

​ये मिलेगा फायदा

Youtube की सब्सक्रिप्शन बेस्ड Premium service म्यूजिक और वीडियो कंटेंट का ad-free एक्सेस ऑफर करती है।

Credit: iStock

​बैकग्राउंड प्लेबैक

इस पेड मेंबरशिप में ऑफलाइन व्यूइंग का भी ऑप्शन मिलता है। साथ ही बैकग्राउंड प्लेबैक और YouTube Music Premium भी साथ ही मिलता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Nokia के इस फोन की कीमत है 12,499 रुपये, फीचर्स हैं जबरदस्त