Nov 3, 2022
By: Medha ChawlaXiaomi ने Xiaomi 12S Ultra कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को शोकेस किया है। इसमें DSLR कैमरे की तरह लेंस को चेंज किया जा सकता है।
Credit: Xiaomi
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इसके लिए एक टीजर वीडियो जारी किया है। इसमें फोन का पूरा डिजाइन दिखाया गया है और Leica की साझेदारी में डेवलप किए गए स्मार्टफोन की ऑप्टिकल डिटेल भी बताई गई है।
Credit: Xiaomi
नए Xiaomi 12S Ultra कॉन्सेप्ट में यूजर्स स्मार्टफोन कैमरे में कैमरा लेंस को अटैच कर सकते हैं। शाओमी ने दावा किया है कि यूजर्स स्मार्टफोन कैमरे में Leica के प्रोफेशनल M-series कैमरा लेंस को अटैच कर सकते हैं। इसमें दो 1-इंच सेंसर्स हैं।
Credit: Xiaomi
इसके लिए कंपनी ऑफिशियल Weibo हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इस नई डिवाइस को Xiaomi और Leica ने मिलकर बनाया है और इसमें Leica M-series लेंस मॉड्यूल को अटैच किया जा सकता है।
Credit: Xiaomi
वीडियो के मुताबिक, Xiaomi 12S Ultra Concept में दो 1-इंच सेंसर दिए गए हैं। सेकेंडरी लेंस को इमेज फील्ड के सेंटर में इंस्टॉल किया गया है और ये एक्सटर्नल लेंस से सीधे लाइट रिसीव करता है।
Credit: Xiaomi
सरफेस में सफायर ग्लास कोटिंग दी गई है। ताकी इसे स्क्रैच से प्रोटेक्ट किया जा सके। इसे Leica M-series लेंस के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
Credit: Xiaomi
इस कॉन्सेप्ट मॉडल में फोकस पीकिंग, जेब्रा लाइन्स, हिस्टोग्राम्स और दूसरे कॉमन टूल्स भी दिए गए हैं। साथ ही 10bit RAW फॉर्मेट फाइल्स में शूट भी कर सकता है।
Credit: Xiaomi
फिलहाल शाओमी ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Credit: Xiaomi
आपको बता दें किXiaomi 12S Ultra को Leica ऑप्टिक्स के साथ इस साल जुलाई में पेश किया गया था।
Credit: Xiaomi
Thanks For Reading!