Jul 31, 2024

WhatsApp को खत्म कर देंगे Instagram के ये पांच फीचर्स

Vishal Mathel

आपमें से हर कोई व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों का इस्तेमाल करता होगा।

Credit: iStock

​व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम

​व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा के हैं। लेकिन फिर भी दोनों प्लेटफार्म फीचर्स के मामले में काफी अलग हैं।​

Credit: iStock

व्हाट्सएप पर नहीं आना चाहिए ये फीचर्स​

हम यहां आपको Instagram के ऐसे पांच फीचर्स बता रहे हैं जो यदि व्हाट्सएप पर होते तो यह सबसे बोरिंग एप बन जाता।

Credit: iStock

Message Delete​

​इंस्टाग्राम पर यदि कोई मैसेज करता है और आपके देखने से पहले वो डिलीट हो जाता है तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि किसी ने आपको मैसेज किया था। जबकि व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट करने के बाद भी नोटिफिकेशन मिलता है। ​

Credit: iStock

लाइव

​सोचिये यदि व्हाट्सएप पर भी लोग लाइव आने लगे और आपको बार-बार अपने रिश्तेदारों का लाइव नोटिफिकेशन मिले।​

Credit: iStock

लिंक नहीं कर सकते शेयर​

​इंस्टाग्राम पर यदि आप कमेंट में किसी वेबसाइट का लिंक शेयर करते हैं तो वह ओपन नहीं होती है। वहीं मैसेज में यदि आप लिंक भेजते हैं तो यह किसी और ब्राउजर पर जाने की अनुमति नहीं देता है।​

Credit: iStock

फोटो पर म्यूजिक

​अभी हम लोगों के स्टेटस से परेशान से हैं लेकिन सोचिए यदि यूजर्स अपनी फोटो पर गाना लगाने लगे तो व्हाट्सएप स्टेटस की बाढ़ आ जाएगी।​

Credit: iStock

Instagram Reels​

​अभी व्हाट्सएप फॉरवर्डेड ने ही सिर में दर्द किया हुआ है। सोचिए व्हाट्सएप पर भी रील्स अपलोड का ऑप्शन मिल जाए। ​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या पुराना iPhone खरीदना चाहिए?