May 11, 2024

FB-Insta और WhatsApp की DP गोल ही क्यों होती है, नहीं बता पाएंगे वजह

Vishal Mathel

स्मार्टफोन और डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है।

Credit: Canva

आप भी यदि फेसबुक, इंस्टाग्राम या WhatsApp चलाते हैं तो आपने DP तो देखी ही होगी।

Credit: Canva

कुछ याद आया? जी हां सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DP गोल होती है।

Credit: Canva

तो क्या कारण है कि FB-Insta और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की DP गोल बनाई जाती है

Credit: Canva

हालांकि, इसके पीछे एक छोटा लॉजिक यह है कि सोशल मीडिया की DP छोटे आइकन में भी दिखाई देती है

Credit: Canva

इसलिए गोल होती है DP

ऐसे में यदि फोटो को चौकोर रखा जाएगा तो इसका साइड वाला हिस्सा कट जाएगा। इसलिए इसे गोल करके पहले ही हटा दिया जाता है।

Credit: Canva

ये भी कारण

इसके अलावा इंसानों के चेहरे का शेप भी गोल ही होता है, जो DP में चेहरा पूरा और अच्छे से दिखे इसलिए इसे गोल रखा जाता है।

Credit: Canva

यही कारण है कि यदि आप चौकोर DP भी लगाते हैं तब भी वह गोल ही दिखाई देती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: एक साथ 5,000 लोगों को कर सकेंगे मैसेज, क्या आपको पता है WhatsApp का यह खास फीचर