Mar 22, 2024

रात में बंद कर देना चाहिए मोबाइल डेटा, जो सोच रहे उससे भी बड़े नुकसान

Vishal Mathel

इंटरनेट बंद करना भूले हम

वाईफाई या अनलिमिटेड डेटा के जमाने में हम फोन के इंटरनेट को बंद करना भूल रहे हैं।

Credit: canva

उड़ जाएगी सुकून की नींद

रात को सोने से पहले फोन का डेटा बंद नहीं करने के कई नुकसान हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान है सुकून की नींद नहीं आना।

Credit: canva

डेटा और बैटरी की खपत

इसके अलावा रात भर नोटिफिकेशन बजने से आपका डेटा भी खर्च होगा और इससे फोन की बैटरी भी खत्म होती है।

Credit: canva

ब्लास्ट तक हो सकता है फोन

यदि आप ऐसे में फोन को तकिए के नीचे रखते हैं तो यह फोन को बहुत ज्यादा गर्म कर देता है। इससे फोन ब्लास्ट होने जैसे हादसे भी हो सकते हैं।

Credit: canva

हेल्थ के लिए खतरनाक

यदि आप डेटा ऑन करके सोते हैं तो बहुत मुमकिन है कि आप फोन को अपने आस-पास रखकर सोते होंगे। ऐसा करना आपकी हेल्थ के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

Credit: canva

डेटा बंद करने के फायदे

वहीं यदि सोने से पहले डेटा बंद करने से आपकी प्राइवेसी पर तो कंट्रोल रहता ही है इसके साथ आपको कई और फायदे भी होते हैं।

Credit: canva

नोटिफिकेशन से मिलेगी मुक्ति

सोशल मीडिया ऐप्स और अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन आपको बार-बार परेशान नहीं करेंगे और आप सुकून की नींद सो पाएंगे।

Credit: canva

परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ अच्छी रहेगी

डेटा बंद होने से फोन भी रेस्ट मोड में चला जाता है। इससे इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है और बैटरी लाइफ भी लंबी होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Google के मेन सर्वर पर हो जाए मिसाइल हमला तो क्या होगा